पूर्व एएमयू छात्रों का हथियार तस्करों से कनेक्शन तलाश रहीं एजेंसिया

अलीगढ़ : अवैध हथियारों के साथ दबोचे गए एएमयू के पूर्व छात्रों के हथियार तस्करों से कनेक्शन तला

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Mar 2018 10:12 AM (IST) Updated:Mon, 26 Mar 2018 10:32 AM (IST)
पूर्व एएमयू छात्रों का हथियार तस्करों से कनेक्शन तलाश रहीं एजेंसिया
पूर्व एएमयू छात्रों का हथियार तस्करों से कनेक्शन तलाश रहीं एजेंसिया

अलीगढ़ : अवैध हथियारों के साथ दबोचे गए एएमयू के पूर्व छात्रों के हथियार तस्करों से कनेक्शन तलाशे जा रहे हैं। जेल भेजने से पहले पूर्व छात्रों से जो पूछताछ हुई है, उनमें कुछ लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं। एसओजी, क्राइम ब्राच व इंटेलीजेंस विभाग इन लोगों की सुरागरसी में लगा है। वहीं, फरार लोगों की तलाश में भी टीमें जुटी हुई हैं।

शुक्रवार रात फिरदोस नगर पुलिया पर पुलिस मुठभेड़ में एएमयू के पूर्व छात्र मोहम्मद फैसल खान उर्फ फैसल मुस्तफा, मोहम्मद शोएब, सलमान, दीपाशू श्रीवास्तव उर्फ डॉलर, मुमताज आलम, रितिक, मोहम्मद अकरम उर्फ टिप्पा, लैब टेक्नीशियन सूरज सारस्वत, रजत सिंह पकड़े गए थे। इनसे दो कार, एक पिस्टल, एक इकनाली बंदूक, छह तमंचे, 45 कारतूस, 26 खोखा कारतूस, एक चाकू, तीन हजार रुपये बरामद हुए थे। इनके साथी दाऊद निवासी कायमगंज फर्रुखाबाद, फैजान निवासी दीपा सराय थाना नखासा संभल, माज और एएमयू छात्र नौशाद अख्तर निवासी बहेड़ी बरेली फरार हो गए। इनकी तलाश में जुटी एसओजी ने इनके गृह जनपदों में भी पुलिस से संपर्क साधा है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ में पता चला कि 21 मार्च को नौशाद पर हुए हमले में लैब टेक्नीशियन सूरज की मदद से फैसल ने नौशाद के सीने के पास गोली इंप्लाट कराई थी। फिर रालोद नेता जियाउर्रहमान पर गोली मारने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करा दिया। रालोद नेता अभी जेल में है।

chat bot
आपका साथी