Aligarh Weather Forecast : बारिश के बाद निकली धूप से बढ़ी उमस, छूट रहे पसीने Aligarh news

टाक्टे तूफान की वजह से लगातार तीन दिन रुक-रुक हुई बारिश के बाद सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी मौसम खुला हुआ रहा। सुबह से ही धूप निकलनी शुरू हो गई हैं। हालांकि तल्ख धूप के चलते उमस बढ़ गई है। इससे लोग परेशान हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 24 May 2021 08:51 AM (IST) Updated:Mon, 24 May 2021 09:05 AM (IST)
Aligarh Weather Forecast : बारिश के बाद निकली धूप से बढ़ी उमस, छूट रहे पसीने  Aligarh news
चिलचिलाती गर्मी के चलते दिन चढ़ने के साथ सड़कों को पसर जाता है सन्‍नाटा।

अलीगढ़, जेएनएन ।  टाक्टे तूफान की वजह से लगातार तीन दिन रुक-रुक हुई बारिश के बाद सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी मौसम खुला हुआ रहा। सुबह से ही धूप निकलनी शुरू हो गई हैं। हालांकि, तल्ख धूप के चलते उमस बढ़ गई है। इससे लोग परेशान हैं। छांव में भी रुकने पर पसीने छूट रहे हैं। इसके चलते लोग कूलर, पंखों का सहारा ले रहे हैं। वहीं, बारिश के बाद अब संक्रमाक बढ़ने का खतरा भी बढ़ गया है। अधिकतम तापमान भी पांच छह डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है। 

शनिवार तक मौसम ठीक रहा 

बुधवार से से शनिवार तक टाक्टे तूफान की वजह से तीन-चार दिन रुक-रुककर हुई बारिश के बाद मौसम ठंडा हो गया था। मई महीने में सावन जैसा मौसम होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। पिछले 10 साल में रिकार्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई, लेकिन रविवार से मौसम साफ होने लगा। रविवार को सुबह से ही तेज धूप के साथ दिन की शुरुआत हो गई थी। जैसे-जैसे दिन बढ़ा, धूप और तेज हो गई। दोपहर के समय तेज धूप से गर्मी का मौसम रहा। उमस के चलते लोग पसीनों से भीगे रहे। तापमान भी 25 से 30 तक पहुंच गया। अब सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी सुबह से ही मौसम साफ रहा। धूप से दिन की शुरुआत हुई। हालांकि, उमस का कहर बरकरार है। तेज धूप के चलते लोगों को भारी उमस का सामाना करना पड़ रहा है। लोग इससे बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं, लेकिन फिर भी ज्यादा फायदा नहीं मिल रहा है। 

संक्रमाक बीमारियों को बढ़ा खतरा

बारिश के चलते अब संक्रमाक बीमारियों बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। जलभराव के चलते मलेरिया, डेंगू की बीमारी फैल सकती है। देहात के साथ ही शहरी के भी कई क्षेत्रों में जलभराव है।

chat bot
आपका साथी