पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर राजनीतिज्ञ बोले, राजनीति का एक अध्याय समाप्त हो गया Aligarh News

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर कांग्रेस नेताओं में शोक जताया है। उनके साथ बिताए पलों को याद कर श्रद्धांजलि दी।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Tue, 01 Sep 2020 08:30 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2020 06:30 AM (IST)
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर राजनीतिज्ञ बोले, राजनीति का एक अध्याय समाप्त हो गया Aligarh News
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर राजनीतिज्ञ बोले, राजनीति का एक अध्याय समाप्त हो गया Aligarh News

अलीगढ़ जेएनएन: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर कांग्रेस नेताओं में शोक जताया है। उनके साथ बिताए पलों को याद कर श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक बंसल ने कहा कि प्रणब दा के निधन से राजनीति का एक अध्याय समाप्त हो गया है। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान मुझेे उत्तर प्रदेश में मुख्य चुनाव एजेंट नियुक्त किया गया। मैं उनके निधन से व्यथित हूं।

संविधान के विशेषज्ञ

पूर्व सांसद बिजेंद्र सिंह ने कहा है कि मुझे उनके करीब रहने का लगातार चार वर्ष मौका मिला। मेरे पारिवारिक संबंध थे, मेरी दोनों पुत्रियों की शादी में उन्होंने आशीर्वाद दिया था। 

नेक इंसान खोया : पूर्व प्रदेश सचिव मनोज सक्सेना ने कहा है कि हमने ऐसे नेक इंसान को खो दिया, जो लोगों की तकलीफ समझता था। पूर्व पर्यवेक्षक अखिलेश शर्मा का कहना है कि प्रणब मुखर्जी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्रसेवा को समर्पित किया। आगा यूनुस ने कहाकि प्रणब मुखर्जी का निधन अपूर्णीय क्षति है। 

सिद्धांतवादी नेता थे : सपा नेता रूबीना खानम ने कहा कि प्रणब दा विद्वान और सिद्धांतवादी नेता थे। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद ने कहा कि भारत ने एक महानायक को खो दिया है। 

राजनीतिक मूल्यों से समझौता नहीं किया

पूर्व मंत्री ठा. जयवीर ङ्क्षसह व पूर्व सांसद राजकुमारी चौहान ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे भारतीय लोकतंत्र की प्रथम पीढ़ी के ऐसे सदस्य थे, जो हमेशा भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आर्थिक सुधार व विकास के प्रति समर्पित रहे। राजनीतिक मूल्यों से कभी समझौता नहीं किया। वे सही मायने में भारतरत्न थे। 

chat bot
आपका साथी