रामघाट रोड पर अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई, पुलिस ने 20 वाहनों के किए चालान Aligarh news

दैनिक जागरण के अभियान के बाद पुलिस प्रशासन लगातार अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। शनिवार को दूसरे दिन भी पुलिस की टीम ने रामघाट रोड पर करीब ढाई घंटे अभियान चलाया। बारिश के बीच 20 से ज्यादा नो पार्किंग के चालान काटे।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 04:21 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 04:50 PM (IST)
रामघाट रोड पर अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई, पुलिस ने 20 वाहनों के किए चालान Aligarh news
दैनिक जागरण के अभियान के बाद पुलिस प्रशासन लगातार अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।

अलीगढ़, जेएनएन ।  दैनिक जागरण के अभियान के बाद पुलिस प्रशासन लगातार अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। शनिवार को दूसरे दिन भी पुलिस की टीम ने रामघाट रोड पर करीब ढाई घंटे अभियान चलाया। बारिश के बीच 20 से ज्यादा नो पार्किंग के चालान काटे। साथ ही बेतरतीब तरीके से खड़े कुछ वाहनों को क्रेन के माध्यम से टो करवाकर साइड में खड़ा करवा दिया। इसके अलावा शहर के अलग-अलग स्थानों पर नो पार्किंग में खड़े 10 वाहनों को टो करके ट्रैफिक लाइन में भिजवा दिया। यहां जुर्माना भरने के बाद मालिक को वाहन सुपुर्द किया गया।

 लोगों को होती है परेशानी

शहर में जगह-जगह अवैध पार्किंग के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रामघाट रोड पर तो हालात ये हैं कि सामान्य रास्ते के लिए जगह नहीं बचती, जिसके चलते जाम लग जाता है। दैनिक जागरण ने प्रमुखता से इस समस्या को उठाया तो प्रशासन की नींद टूटी। इसके तहत शुक्रवार को रामघाट रोड पर तगड़ी कार्रवाई की गई। वहीं शनिवार को भी ट्रैफिक क्यूआरटी के एसआइ डा. नीरज अपनी टीम के साथ सुबह करीब साढ़े 11 बजे रामघाट रोड पर निकले। करीब ढाई घंटे तक दीनदयाल अस्पताल से लेकर ओएलएफ स्कूल तक के रास्ते में नो पार्किंग में जोन में खड़े 20 से ज्यादा वाहनों के चालान काटे। बारिश में पुलिस की टीम ने रास्ता बाधित कर रहे 10 वाहनों को टो करवाकर साइड में खड़ा करवाया। उनके चालान भी किए गए। इधर, शहरभर में 10 वाहनों को टो करके ट्रैफिक लाइन में भिजवाया। टीम ने लोगों को जागरूक भी किया कि इस तरह वाहनों को खड़ा न करें।

 इनका कहना है 

नो पार्किंग जोन में खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। इसमें रामघाट रोड पर क्यूआरटी टीम की ओर से लगातार अभियान चलाया जाएगा। लोगों से अपील है कि वाहनों को बेतरतीब तरीके से खड़ा न करें, अन्यथा वाहन को टो करके ट्रैफिक लाइन में खड़ा करवा दिया जाएगा।

सतीश चंद्र, एसपी ट्रैफिक

chat bot
आपका साथी