अलीगढ़ में डिवाइडर से टकराई कार, जीवन ज्योति अस्पताल के डॉक्टर की मौत, दो घायल

जीटी रोड पर थाना गभाना के क्षेत्र के पहावटी मोड़, बुलंदशहर बॉर्डर पर बने डिवाइडर से देर रात एक कार टकरा गई। इस हादसे में शहर में मौजूद जीवन ज्योति अस्पताल, सारसौल के डॉक्टर की मौत हो गई।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 02:01 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 02:20 PM (IST)
अलीगढ़ में डिवाइडर से टकराई कार, जीवन ज्योति अस्पताल के डॉक्टर की मौत, दो घायल
अलीगढ़ में डिवाइडर से टकराई कार, जीवन ज्योति अस्पताल के डॉक्टर की मौत, दो घायल

अलीगढ़ (जेएनएन)। जीटी रोड पर थाना गभाना के क्षेत्र के पहावटी मोड़, बुलंदशहर बॉर्डर पर बने डिवाइडर से देर रात एक कार टकरा गई। इस हादसे में शहर में मौजूद जीवन ज्योति अस्पताल, सारसौल के डॉक्टर की मौत हो गई। जबकि एक अन्य डॉक्टर व अटेंडेंट घायल हो गए।

शादी में गए थे बुलंदशहर

लोधा थाना क्षेत्र के गांव अमरपुर नेहरा निवासी डॉ. अनुराग शर्मा (40) पुत्र डोरीलाल शर्मा जीवन ज्योति अस्पताल में डॉक्टर थे। मंगलवार की रात वह अपने एक साथी डॉक्टर शिवकुमार के साले की शादी में शामिल होने बुलंदशहर गए थे। कार में उनके साथी डॉक्टर रणवीर सिंह व अटेंडेड दिलीप कुमार पुत्र भूरा निवासी अमरपुर नेहरा, लोधा भी थे। तीनों लोग रात करीब डेढ़ बजे वापस अलीगढ़ आ रहे थे।

असंतुलित हो गई थी कार

जैसे ही बुलंदशहर बॉर्डर पर पहुंचे तभी कार असंतुलित होकर खूनी डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में डॉक्टर अनुराग शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पीछे से आ रहे अन्य साथी ज्योति अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने डॉ अनुराग को मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टर के पिता रह चुके हैं प्रिंसिपल

मृतक दो भाइयों में दूसरे नंबर के थे। बड़े भाई अतुल शर्मा महर्षी इंटर कॉलेज खैर रोड स्थित कॉलेज में अध्यापक हैं। पिता डोरीलाल शर्मा सुभाष इंटर कॉलेज खैर बाईपास रोड स्थित कॉलेज रिटायर्ड प्रिंसिपल रह चुके हैं। डॉ. अनुराग शर्मा के परिवार में पत्नी शिवानी, नौ साल की बेटी पाखी व ढाई साल के बेटे आरव हैं। हादसे में घायल  डॉ रणवीर सिंह व अटेंडेंट दिलीप कुमार का उपचार जारी है।

chat bot
आपका साथी