बोर्ड की बैठक में 65 प्रस्तावों पर लगी मुहर

अलीगढ़ : खैर नगर पालिका परिषद बोर्ड की प्रथम बैठक चेयरमैन संजीव अग्रवाल की मौजूदगी में हुई, ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jan 2018 12:55 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jan 2018 12:55 AM (IST)
बोर्ड की बैठक में 65  प्रस्तावों पर लगी मुहर
बोर्ड की बैठक में 65 प्रस्तावों पर लगी मुहर

अलीगढ़ : खैर नगर पालिका परिषद बोर्ड की प्रथम बैठक चेयरमैन संजीव अग्रवाल की मौजूदगी में हुई, जिसमें ध्वनिमत से बोर्ड ने 65 प्रस्ताव पारित किए गए। वहीं पालिका भवन पर ऊपरी मंजिल के भवन निर्माण के प्रस्ताव पर भी मुहर लग गई।

शुक्रवार को नवनिर्वाचित चेयरमैन संजीव अग्रवाल व सभासद गणों की मौजूदगी में पालिका बोर्ड की प्रथम बैठक का किया गया। बैठक में चेयरमैन संजीव अग्रवाल ने क्षेत्र के विकास को समर्पित अपनी येाजना सभासदों को बताईं। बैठक में पालिका भवन की ऊपरी मंजिल पर नया भवन बनवाने, सफाई व्यवस्था के लिये नये रिक्शा खरीदने तथा अन्य उपकरण की खरीद पर स्वीकृति की मुहर लगी। चेयरमैन ने बताया कि पूरा बोर्ड विकास को कटिबद्ध है। सभासदगणों तथा उनकी सलाह को पालिका में समुचित तबज्जो मिलेगी। सफाई कर्मचारी डोर टू डोर प्रतिदिन कूड़ा उठायेंगे। संपूर्ण नगर की स्ट्रीट लाइट सुचारू रूप से प्रतिदिन जला करेगी। पालिका की आमदनी बढ़ाने हेतु पुरानी नियमावली व उपविधियों को संशोधित कर आय के साधन बढ़ाए जायेगें। पालिका का पूरा बोर्ड क्षेत्र में विकास को समर्पित है। इस मौके पर ईओ गुलशन शूरी, सियासरन गौतम, रमेश चंद्र शर्मा, सुनील गौतम, पुनीत गोविल, बृजमोहन गर्ग, दुर्गेश गौतम एडवोकेट, शकुन गौतम, ठाकुर दास, सौरभ कंसल, कुलदीप शर्मा, किशोरी लाल, रिंकू, अंकित मित्तल, कपिल सिंघल, दीपक कुमार, गया प्रसाद, भानुप्रकाश, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी