बांस बल्ली व्यापारी को अचेत कर 60 हजार की लूट Aligarh news

सोमवार को एक बांस बल्ली व्यापारी को दो शातिर ठगों ने बेहोश करके उसकी जेब से करीब 60 हजार रुपये निकल लिए। कुुुछ देेेर बाद जब व्यापारी को होश आया तो अपने आप को दूसरे स्थान पर पड़े पाया। व्यापारी किसी तरह कोतवाली पहुंचा और अपनी आपबीती पुलिस को बताई।

By Parul RawatEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 02:16 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 02:16 PM (IST)
बांस बल्ली व्यापारी को अचेत कर 60 हजार की लूट Aligarh news
कोतवाली पुलिस को आप बीती बताता व्‍यापारी

सादाबाद, जेएनएन : सोमवार को एक बांस बल्ली व्यापारी को दो शातिर ठगों ने बेहोश करके उसकी जेब से करीब 60 हजार रुपये निकल लिए। कुुुछ देेेर बाद जब व्यापारी को होश आया तो अपने आप को दूसरे स्थान पर पड़े पाया। व्यापारी किसी तरह कोतवाली पहुंचा और अपनी आपबीती पुलिस को बताई। व्यापारी की आपबीती को सुन पुलिस तत्काल ही जांच में जुट गई।


30 हजार रुपए लेकर निकला था

मन्स्या निवासी रामप्रकाश पुत्र अर्जुन सिंह की मथुरा मार्ग पर बांस बल्ली की दुकान है सोमवार को वह आगरा से माल लाने के लिए घर से करीब 30 हजार रुपये लेकर चला था। लगभग 10 हजार रुपये उसकी जेब में थे। सादाबाद आने पर 20 हजार रुपये उसने बैंक से निकाले। रुपयों को एकत्रित कर वह अपनी दुकान की तरफ जा रहा था, तभी प्राइवेट बस अड्डे से मथुरा मार्ग की तरफ जाते समय डॉ. बहादुर अली वाली गली के किनारे पर खड़े दो युवकों ने उसे इशारा करके बुलाया। जैसे ही व्यापारी वहां पहुंचा। युवको द्वारा उसके ऊपर पाउडर छिड़क कर उसे बेहोश कर दिया गया। उसके बाद व्यापारी को नहीं पता उसके साथ क्या हुआ।11:30 बजे जब उसे होश आया तो वह आगरा बायपास मार्ग स्थित पुसैनी रोड के किनारे पर पड़ा हुआ था। होश में आने के बाद उसने अपने पुत्र को बुलाया और पिता पुत्र दोनों कोतवाली पहुंचे जहां अपनी आपबीती बताते हुए अज्ञात शातिरों के खिलाफ लिखित प्रार्थना पत्र दिया।

chat bot
आपका साथी