60 छात्र-छात्राओं को बांटी गई किट

अलीगढ़ : इगलास नगर के सासनी रोड स्थित स्वदेशी इन्फटेक कंप्यूटर सेंटर पर प्रधानमंत्री कौशल विक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Dec 2017 12:29 AM (IST) Updated:Mon, 18 Dec 2017 12:29 AM (IST)
60 छात्र-छात्राओं को बांटी गई किट
60 छात्र-छात्राओं को बांटी गई किट

अलीगढ़ : इगलास नगर के सासनी रोड स्थित स्वदेशी इन्फटेक कंप्यूटर सेंटर पर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 60 छात्र-छात्राओं को भारत सरकार द्वारा जारी किट बांटी गई। किट में प्रशिक्षण प्राप्त करने प्रशिक्षार्थियों को बैग, टी शर्ट, डायरी व हैंड बुक दी गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्यामसुंदर शर्मा ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना देते हुए कहा कि कौशल विकास योजना आने वाले कंप्यूटर व डिजिटल युग को देखते हुए युवाओं के लिए एक सराहनीय पहल है। संचालक सौरभ शर्मा ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य भारत के युवाओं को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना से रोजगार की असीम संभावनाएं हैं, इसलिए युवा ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस योजना से जुड़कर लाभ उठा सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रधानाचार्य रामकुमार शर्मा ने किया। इस मौके पर वीरेन्द्र कुमार शर्मा एडवोकेट, शिवकुमार शर्मा आदि थे।

chat bot
आपका साथी