अलीगढ़ में 39 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, एक हार गया

29 नए संक्रमित मिले सक्रिय मरीज 393

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 01:43 AM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 01:45 AM (IST)
अलीगढ़ में 39 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, एक हार गया
अलीगढ़ में 39 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, एक हार गया

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : तमाम जागरूकता के बावजूद लोग कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। 24 घंटे में 29 नए मरीज संक्रमित निकले हैं। दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हो गई। 39 मरीज स्वस्थ होने पर सरकारी व निजी अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। अब तक 10119 मरीज स्वस्थ व 10563 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने लोगों से अपील की है कि संक्रमण से बचने के लिए मास्क जरूर पहनें और शारीरिक दूरी का पालन करें। बिना वजह भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।

सुरेंद्र नगर निवासी महिला को शुक्रवार रात दीनदयाल अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया, शनिवार सुबह साढ़े सात बजे उनकी मृत्यु हो गई। विभाग ने मृत्यु का कारण कार्डिएक अरेस्ट माना है।

ये मिले संक्रमित मरीज : खिजरपुर गभाना चंडौस में 25 व 22 वर्षीय दो युवक, शिवालिक गंगा अपार्टमेंट में 37 वर्षीय युवक, बीदास कंपाउंड नौरंगाबाद में 30 वर्षीय युवक, छर्रा में 50 वर्षीय व्यक्ति, लोहिया नगर बन्नादेवी में 60 वर्षीय बुजुर्ग, एलमपुर में 30 वर्षीय महिला, कसेरू चंडौस में 32 वर्षीय युवक, जखैरा अतरौली में 30 वर्षीय युवक, वाणिज्यकर भवन में 52 वर्षीय कर्मी, जमालपुर में 29 वर्षीय युवक, भोपालपुर में एटा निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग, तुर्कमान गेट में 75 वर्षीय बुजुर्ग, अथर चाबीवाला में 22 वर्षीय युवक, बैंक कॉलोनी प्रीमियर नगर में 35 वर्षीय युवक, पंचशील सिटी में 32, 14, 17, 30 व 8 वर्षीय मरीज, जीवनपुरी इगलास में 33 वर्षीय युवक, धनसारी में 50 वर्षीय व्यक्ति समेत कई अन्य स्थानों पर संक्रमित मिले हैं।

chat bot
आपका साथी