अलीगढ़ में अवैध तरीके से पशु वध करते हुए 37 लोग गिरफ्तार, मांस बरामद

अलीगढ़ में हिंद एग्रो इंडस्‍ट्रीज कट़्टीघर पर प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्‍त टीम ने छापेमारी कर 30 लेागों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पशुओं को मशीन से वध न कर जमीन पर गिराकर किया जा रहा था।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sat, 21 May 2022 12:27 PM (IST) Updated:Sat, 21 May 2022 12:27 PM (IST)
अलीगढ़ में अवैध तरीके से पशु वध करते हुए 37 लोग गिरफ्तार, मांस बरामद
जवां थाना में गिरफ्तार अवैध कट्टी करने वाले लोग।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। अधिकारियों की संयुक्त टीम ने हिंद एग्रो इंडस्ट्रीज कट्टीघर पर शनिवार को अवैध रूप से किए जा रहे पशुओं के वध के दौरान औचक निरीक्षण कर छापामार कार्यवाही के दौरान 37 लोगों को पशुओं को क्रूरता पूर्वक जमीन पर गिरा कर कट्टी करते हुए गिरफ्तार किया। एसडीएम कोल संजीव कुमार ओझा के नेतृत्व में पशुपालन विभाग,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, व खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों की टीम को लेकर प्रातः करीब 6:00 बजे अनूपशहर रोड स्थित हिंद एग्रो इंडस्ट्रीज कट्टी घर पर पहुंची जहां लोगों द्वारा पशुओं का उत्प्रवाह शुद्धीकरण संयंत्र मशीन से वध न करके पशुओं को जमीन पर गिरा कर ही उनका अवैधानिक तरीके से क्रूरता पूर्वक वध किया जा रहा था। टीम ने मौके से कट्टी करते हुए 37 लोगों को गिरफ्तार कर लिया एवं करीब 45 पशुओं भैंस व भैंसा का मांस बरामद कर कट्टी मैं प्रयुक्त उपकरण उपकरण भी बरामद किए। टीम को इस दौरान स्वास्थ्य प्रमाण पत्र एंटी मार्टम व पोस्टमार्टम करने हेतु नियोजित पशु चिकित्सक भी मौजूद नहीं मिले। क्योंकि पशुओं के कटान का निर्धारित समय सुबह 8:00 से 5:00 बजे के बीच पशु चिकित्सक की मौजूदगी में होना था लेकिन कट्टी घर संचालकों ने इससे पहले ही 45 पशुओं का क्रूरता पूर्वक वध कर दिया। इस दौरान लैराज में केवल पांच भैंस व भैंसा ही पाए गए। बाकी 45 पशुओं का मीट व अवशेष जिस तरह जमीन पर कटे पड़े थे इससे एक बारगी अधिकारियों की भी रूह कांप गई। तितर बितर पड़े मीट से खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमर बहादुर सरोज द्वारा खाद्य के नमूने लिए गए जिन्हें बाद में लखनऊ प्रयोगशाला भिजवाया गया।शेष सभी मीट को जेसीबी मंगवा कर कट्टी घर संचालकों के सहयोग से डिस्पोजल कर दिया। टीम में मौजूद अन्य अधिकारियों में सीओ सिविल लाइन श्वेताभ पांडेय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सी वी सिंह, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल आफिसर डा जेपी सिंह, पशु चिकित्साधिकारी डा पंकज चौधरी, पशु चिकित्साधिकारी डा कुशल पाल गौतम, थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह सहित तमाम पुलिस बल मौजूद रहा। मामले में अधिकारियों ने थाना जवां में 37 लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम, प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण अधिनियम, व खाद्य सुरक्षा अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिन लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है उनमें जुबेर, सुहेल,बिलाल,सुहेल निवासी सराय रहमान, मिराज निवासी शमशाद मार्केट, राहत कुरैशी निवासी चाबी वाली गली सराय, पप्पू खा निवासी अतरौली, जावेद तंदूर वाली गली क्वार्सी, मोहम्मद कलीम कुरेशी सराय रहमान बन्ना देवी, शादाब कुरेशी जंगल गढ़ी देहली गेट, मोहम्मद वकील कुरेशी जंगलगढ़ी बाईपास, सलमान कुरैशी फिरदौसनगर,अलीम अब्बासी नई बस्ती, खालिद कुरैशी क्वार्सी, नवी उर्फ नविया क्वार्सी,मौहम्मद छोटे कुरैशी सराय मियां देहली गेट,अफसर कुरैशी सराय मियां देहली गेट, मौहम्मद वकील कुरैशी सराय मियां देहली गेट,हसीन कुरैशी निचान कस्बा अतरौली, वसीम कुरैशी देहली गेट, रहीश कुरैशी भुजपुरा सासनी गेट,सलमान खां मंजूर गढ़ी, सानू कुरैशीजंगल गढ़ी,रिजवान कुरैशीअतरौली, रिजवान अतरौली, असरफ अली अतरौली, आसिफ कुरैशी अतरौली,सरफराज कुरैशी जमालपुर,इमरान कुरैशी अतरौली, हालिम धोबी क्वार्सी, फैसल कुरैशी देहली गेट,मौहम्मद तौफीक कुरैशी देहली गेट, इत्याक अहमद, पुंज जम्मू कश्मीर, फहजान कुरैशी छतारी, अनस कुरैशी छ्तारी,इरफान कुरैशी छतारी, थे।

अवैधानिक तरीके से पशुओं का किया जा रहा वध

एसडीएम कोल संजीव कुमार ओझा के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम शनिवार को प्रातः करीब 6:00 बजे हिंद एग्रो इंडस्ट्रीज कट्टी घर पर पहुंची, जहां लोगों द्वारा पशुओं का मशीन से वध न करके जमीन पर गिरा कर ही उनका अवैधानिक तरीके से वध किया जा रहा था। टीम ने मौके से कट्टी करते हुए 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया एवं करीब 45 पशुओं का मांस बरामद किया, जिसे सरकारी पशु चिकित्सक को बुलाकर उसकी सैंपलिंग कराई व बाद में मांस को डिस्पोजल कर दिया।

ये लोग रहे मौजूद

टीम में मौजूद अन्य अधिकारियों में सीओ सिविल लाइन श्वेताभ पांडेय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सीवी सिंह, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल आफिसर डा जेपी सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह सहित तमाम पुलिस बल व पशु चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी