30 दिन से कनेक्टिविटी फेल, ग्रामीण परेशान

संवाद सूत्र, इगलास : इगलास तहसील क्षेत्र के गाव साथिनी स्थित ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में उपभोक्ताअ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Apr 2018 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 28 Apr 2018 06:00 AM (IST)
30 दिन से कनेक्टिविटी 
फेल, ग्रामीण परेशान
30 दिन से कनेक्टिविटी फेल, ग्रामीण परेशान

संवाद सूत्र, इगलास : इगलास तहसील क्षेत्र के गाव साथिनी स्थित ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में उपभोक्ताओं की परेशानिया इन दिनों दूर होने का नाम नहीं ले रही हैं। उन्हें बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तमाम शिकायतों के बाद भी कोई हल नहीं निकल रहा। कनेक्टिविटी फेल रहने की समस्या रहने के कारण उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है। कस्बा से 16 किमी दूर गांव साथिनी में ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त की शाखा है। गाव के आस-पास दूसरे किसी बैंक की शाखा न होने के कारण ज्यादातर ग्रामीणों के यहीं खाते हैं। बैंक में लगभग 15 हजार खाते हैं जिनमें लगभग तीन हजार केसीसी खाते हैं। बैंक से लगभग 40 गाव जुड़े हुए हैं, लेकिन एक माह से कनेक्टिविटी की समस्या से उपभोक्ता परेशान हैं। अपनी आवश्यक कायरें के लिए भी वह बैंक से रुपये नहीं निकाल पा रहे। बैंक से संबंधित आवश्यक कार्य पूरे न होने पर ग्रामीणों आये दिन हंगामा करते हैं। शुक्रवार को भी ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए बैंक के अधिकारियों से समस्या के समाधान की माग की है। तेज सिंह, प्रेमपाल सिंह, सुरेशचंद सिंह, मुकेश कुमार, बनी सिंह, मूलचंद आदि का कहना है कि जब वह अपना जमा किया पैसा समय पर नहीं निकाल सकते तो फिर बैंक में जमा करने का क्या फायदा। शाखा प्रबंधक सीबी सिंह का कहना है कि 26 मार्च से बैंक में कनेक्टिविटी की समस्या से परेशानी हो रही है। आरओ कार्यालय व उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए नजदीकी शाखाओं से कुछ कार्य किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी