अलीगढ़ में 26 कोरोना वायरस संक्रमित स्वस्थ, 17 नए मरीज मिले

अब 208 मरीज ही कोविड केयर सेंटरों में इलाज करा रहे हैं। अब तक 11019 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं इनमें से 10759 स्वस्थ हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Dec 2020 01:55 AM (IST) Updated:Sat, 19 Dec 2020 01:55 AM (IST)
अलीगढ़ में 26 कोरोना वायरस संक्रमित स्वस्थ, 17 नए मरीज मिले
अलीगढ़ में 26 कोरोना वायरस संक्रमित स्वस्थ, 17 नए मरीज मिले

जासं, अलीगढ़ : कोरोना वायरस संक्रमितों का रिकवरी रेट तेजी से सुधर रहा है। शुक्रवार को 26 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। 17 नए संक्रमित भी निकले। अब 208 मरीज ही कोविड केयर सेंटरों में इलाज करा रहे हैं। अब तक 11019 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं, इनमें से 10759 स्वस्थ हो चुके हैं।

ये मिले संक्रमित : गांव ग्वालरा धनीपुर के 40 वर्षीय व्यक्ति व 35 वर्षीय उसकी पत्नी, जेल रोड वैष्णो अपार्टमेंट में 69 वर्षीय बुजुर्ग व 28 वर्षीय युवक, बाबरी मंडी नुनेर गेट में 65 वर्षीय बुजुर्ग, शांति सरोवर कॉलोनी किशनपुर के 87 वर्षीय बुजुर्ग, रामबाग कॉलोनी में पांच वर्षीय बच्ची, 30-30 वर्षीय दो महिला, 21 वर्षीय युवती, 45 वर्षीय व्यक्ति, 42 वर्षीय व्यक्ति व 16 वर्षीय किशोर, मंदिर वाली गली नंबर दो बेगपुर में 10 वर्षीय बालक व 23 वर्षीय युवक, गली नंबर चार कुंदन नगर में 64 वर्षीय बुजुर्ग व अंडला में 13 वर्षीय बालक संक्रमित पाया गया है।

इलाज में निजी अस्पताल कर रहे लापरवाही: प्रशासन की सख्ती के बाद भी निजी अस्पतालों में कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं हो रहा है। चिकित्सक प्रोटोकोल का पालन किए बिना कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज कर रहे हैं। शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को फटकार लगाई। कहा, अस्पतालों में निरीक्षण करते रहे। अगर लापरवाही मिलती है तो कार्रवाई करें।

सीडीओ ने बताया कि जिले में छह नए लोग पॉजिटिव आए हैं। सभी को भर्ती कराया जा रहा है। जिन मरीजों में लक्षण नहीं हैं, उन्हें होम आइसोलेशन किया जा रहा है। डीएम ने संक्रमितों के संपर्कियों की जांच के भी निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट अस्पतालों का निरीक्षण करते रहें। निजी चिकित्सालयों की भी जांच करें। कंट्रोल रूम प्रभारी स्मृति गौतम ने बताया कि जिला अस्पताल व दीन दयाल अस्पताल में कोविड जांच के रजिस्टर का सत्यापन किया गया तो अनियमितता मिली। डीएम ने कहा कि जिन-जिन के रजिस्टर में कमी मिल रही है, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी