अलीगढ़ में 22 हजार लोगों ने लगवाया कोरोना रोधी टीका

जिले में 261 केंद्रों पर हुआ कोविड टीकाकरण शासन की सख्ती के बाद हरकत में आए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अफसर।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 08:16 PM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 08:25 PM (IST)
अलीगढ़ में 22 हजार लोगों ने लगवाया कोरोना रोधी टीका
अलीगढ़ में 22 हजार लोगों ने लगवाया कोरोना रोधी टीका

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : जिले में टीकाकरण अभियान ने फिर से गति पकड़ ली है। शनिवार को 22 हजार पांच लोगों ने कोविड टीकाकरण रूपी सुरक्षा कवच पहना। इसमें 8395 लोगों ने पहला टीका व 13 हजार 620 लोगों ने दूसरा टीका लगवाया। इस तरह जनपद में कुल टीकाकरण करीब 22.53 लाख पहुंच गया है। इसमें 16.50 लाख लोगों को पहला टीका व 6.02 लाख को दोनों टीके लग चुके हैं। शासन से सख्ती के बाद टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से टीकाकरण में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। इसके बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कार्ययोजना बनाकर टीकाकरण शुरू कराया है, जिसका नतीजा भी सामने आया है।

उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी शरद अग्रवाल ने बताया कि जिले में 18 से 44 वर्ष आयु के 14.35 लाख, 45 से 60 वर्ष आयु के 5.27 लाख व 60 वर्ष आयु से अधिक 2.90 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। इसमें 11.76 लाख टीके पुरुषों व 10.75 लाख टीके महिलाओं को लगाए गए। वैक्सीन की बात करें तो 18.25 लाख टीके कोविशील्ड व 4.27 लाख टीके कोवैक्सीन के लगें। जिन लोगों ने अभी तक टीके नहीं लगवाए हैं, वे संबंधित केंद्र पर जाकर अपना टीकाकरण करा लें।

कोविड टीकाकरण में

छह गावों ने मारी बाजी

कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण पर खासा जोर दिया जा रहा है। सरकार की मंशा अब अधिक से अधिक कोविड टीकाकरण संतृप्त गांव बनाने की है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने मिलकर कवायद शुरू कर दी है। शनिवार को अतरौली ब्लाक के छह गांव कोविड टीकाकरण की प्रथम डोज से पूर्ण हो गए। इसमें ग्राम नरोना, कंदौली, सिमथला, बहादुरपुर, खानपुर, मलहपुर शामिल हैं। संबंधित ग्राम प्रधानों ने क्षेत्र पंचायत कार्यालय पहुंचकर शत-प्रतिशत प्रथम टीकाकरण का प्रमाण-पत्र सौंपा। सीएचसी प्रभारी डा. कुलदीप राजपुरी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी