16 मरीजों ने जीती जंग, बैंककर्मी, इंजीनियर समेत 10 संक्रमित Aligarh News

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भले ही बढ़ रही हो मरीज भी तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। बुधवार को 16 और मरीजों ने जिंदगी की जंग जीत ली।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 11:34 AM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 03:05 PM (IST)
16 मरीजों ने जीती जंग, बैंककर्मी, इंजीनियर समेत 10 संक्रमित Aligarh News
16 मरीजों ने जीती जंग, बैंककर्मी, इंजीनियर समेत 10 संक्रमित Aligarh News

अलीगढ़[जेएनएन]: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भले ही बढ़ रही हो, मरीज भी तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। बुधवार को 16 और मरीजों ने जिंदगी की जंग जीत ली। हालांकि, 10 नए मरीजों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या 152 हो गई है। 24 की मौत हो चुकी है। कुल संक्रमित 422 है। बुधवार को अतरौली कोविड-19 अस्पताल से 10, दीनदयाल कोविड-19 अस्पताल से चार व निजी अस्पतालों से दो मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया।

ये हैं संक्रमित मरीज

हाथरस के सादाबाद स्थित बैंक में कार्यरत अचलताल निवासी 24 वर्षीय कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  रामघाट रोड एफसीआई गेट के सामने रहने वाले गुरुग्र्राम में कार्यरत 45 वर्षीय इंजीनियर भी संक्रमित पाए गए हैं। सासनी गेट, आगरा रोड स्थित संक्रमित इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी की 25 वर्षीय पत्नी देहली गेट गूलर रोड गली नंबर-एक के 60 वर्षीय सेवानिवृत्त लेखपाल, जट्टारी के मधुनगर की 36 वर्षीय महिला, खैर के अग्र्रसेन मार्केट के पास रहने वाला 14 वर्षीय किशोर, पला साहिबाबाद का 55 वर्षीय व्यक्ति, रामबाग कॉलोनी का 34 वर्षीय युवक, अतरौली सराय बली का 50 वर्षीय व्यक्ति व बन्नादेवी की 40 वर्षीय महिला पॉजिटिव आई है।

एडी हेल्थ के बाबू समेत तीन संदिग्ध

 एडी हेल्थ कार्यालय में तैनात बाबू ने ट्र नेट से अपनी जांच कराई थी। जो पॉजिटिव आई है। अब पुष्टि के लिए कोविड-19 जांच कराई जा रही है, जिसके लिए सैंपल ले लिया गया है। सीएमओ ने इसकी पुष्टि की है।  दीनदयाल अस्पताल में कार्यरत स्टाफ  नर्स की 70 वर्षीय मां, अकराबाद का एक युवक भी पॉजिटिव बताया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी