हौसले से हार गई दिव्यांगता

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : बुधवार को सरकारी स्कूल में कराई गई प्रतियोगिताओं में दिव्यांग बच्चों ने अप

By Edited By: Publish:Fri, 09 Dec 2016 01:54 AM (IST) Updated:Fri, 09 Dec 2016 01:54 AM (IST)
हौसले से हार गई दिव्यांगता

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : बुधवार को सरकारी स्कूल में कराई गई प्रतियोगिताओं में दिव्यांग बच्चों ने अपने जज्बे से साबित कर दिया कि वो किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने न केवल पुरस्कार जीते बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति भी दीं। गुरुवार को एलमपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के मैदान पर विश्व विकलांगता दिवस के तहत कई खेल कराए गए। उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएम राजमणि यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। सबसे पहले नगर क्षेत्र के कस्तूरबा गाधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आवासीय एक्सीलेरेटेड लर्निंग कैंप के बच्चों ने साकेतिक भाषा में राष्ट्रगान पेश किया।

डीएम ने सराहा : डीएम ने बेसिक शिक्षा विभाग के इस कार्यक्रम की जमकर सराहना की। दिव्यांगों के जज्बे से वो इतने अभिभूत हुए कि उन्होंने हर नगर पंचायत पर ऐसे कार्यक्रम कराने के निर्देश दे दिए। कहा ऐसे आयोजनों में अलीगढ़ का नाम प्रदेश में पहले स्थान पर होना चाहिए।

किसमें कौन विजेता : कुर्सी दौड़ में रुक्मिणी प्रथम, श्रुति द्वितीय व महक तृतीय रहीं। छूकर पहचानो प्रतियोगिता में नीतू प्रथम, देवेश द्वितीय व पिंटू तृतीय रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में महक प्रथम, शिवम द्वितीय व काजल तृतीय रहीं। जूनियर दौड़ प्रतियोगिता में रिंकू प्रथम, सचिन द्वितीय व रविंद्र तृतीय रहे। निबंध प्रतियोगिता में विष्णु प्रथम, मोनिका द्वितीय व साहिल को तृतीय स्थान मिला। बीएसए धीरेंद्र कुमार व सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी बीबी पांडे ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

ये रहे मौजूद : संयुक्त मजिस्ट्रेट अस्मिता लाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिषेक चतुर्वेदी, चन्द्रभूषण प्रसाद, वेदप्रकाश गुप्ता, बुद्धसेन सिंह, ऋषि कुमार सिंह, ज्ञानेंद्र गौतम, वीरेंद्र सिंह, विष्णु कुमार, सत्येंद्र दीक्षित समेत जिला पंचायत राज अधिकारी, पीडी डीआरडीए, जिला समाजकल्याण अधिकारी, जिला विकलाग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी लोधा आदि।

chat bot
आपका साथी