रामजन्म भूमि ¨हदुओं की नहीं, बौद्धों की

- अखिल बौद्ध भिक्षु संघ के अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ. धम्म वीरियो का दावा - कहा, खुदाई से हो जाएगा

By Edited By: Publish:Sun, 24 Jul 2016 01:49 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jul 2016 01:49 AM (IST)
रामजन्म भूमि ¨हदुओं   की नहीं, बौद्धों की

- अखिल बौद्ध भिक्षु संघ के अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ. धम्म वीरियो का दावा

- कहा, खुदाई से हो जाएगा दूध का दूध, पानी का पानी

-------------------

जागरण संवाददाता, अलीगढ़:

धम्म चेतना यात्रा लेकर अलीगढ़ पहुंचे पूर्व सांसद एवं अखिल भारतीय भिक्षु संघ के नायक भदंत डॉ. धम्म वीरियो ने दावा किया है कि अयोध्या में विवादित स्थल रामजन्म भूमि नहीं, बुद्ध विहार था। पुरातत्व विभाग इसकी खुदाई करे तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

यहां तरुण वैली में प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि अयोध्या में यदि खुदाई होगी तो बुद्ध विहार निकलेगा। विवादित स्थल पर ¨हदू और मुस्लिमों का दावा गलत है।

विवादित स्थल की कानूनी लड़ाई में ¨हदू-मुस्लिम तो पक्षकार हैं, बौद्ध क्यों नहीं? इस सवाल पर कहा कि जापानी बौद्ध भिक्षु सुप्रीम कोर्ट में लड़ रहे हैं।

दरअसल, अयोध्या का मसला सियासी लोगों की वजह से नहीं सुलझ रहा। वे कौन से सियासी दल या लोग हैं? इस सवाल पर उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया और कहा कि वह कोई भी हो सकते हैं।

धम्म चेतना यात्रा का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि धम्म को जगाने, चेतना पैदा करने और देश को बचाने के लिए ही यात्रा शुरू की गई है। इसमें कोई राजनीति नहीं है। भाजपा मेरे साथ है। अभी कांग्रेस, बसपा व अन्य दल भी आएंगे, क्योंकि मेरे पीछे वोट हैं। पूर्व सांसद ने कहा कि यहां अच्छे बौद्ध भिक्षु न होने के कारण इस धर्म का प्रचार नहीं हुआ है।

----

chat bot
आपका साथी