जेईई मेंस में अलीगढ़ टॉपर रहे शौर्य

अलीगढ़ : नारायणा कोचिंग के छात्र शौर्य जैन ने जेईई मेंस परीक्षा में 360 में सबसे ज्यादा 261 अंक हासि

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 01:23 AM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 01:23 AM (IST)
जेईई मेंस में अलीगढ़ टॉपर रहे शौर्य

अलीगढ़ : नारायणा कोचिंग के छात्र शौर्य जैन ने जेईई मेंस परीक्षा में 360 में सबसे ज्यादा 261 अंक हासिल कर अलीगढ़ में टॉप किया है। खिरनी गेट निवासी व एएमयू के एसएसएसई ब्वॉय स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले शौर्य ने सर्वाधिक अंक हासिल कर शहर व अपने शैक्षिक संस्थान का नाम रोशन किया है। शौर्य ने भौतिक विज्ञान में 86, रसायन विज्ञान में 80 और गणित विषय में 95 अंक हासिल किए हैं। पिता राहुल जैन ने बताया कि उनके बेटे के हाईस्कूल में भी 10 सीजीपीए आए थे। उन्होंने बताया कि शौर्य ने अपनी दादी शैला जैन से इस परीक्षा में सफलता का वादा किया था। उसकी दादी का दो महीने पहले ही देहांत हुआ था। शौर्य ने यह सफलता अपनी दादी को समर्पित की है। वहीं दूसरी ओर नारायणा कोचिंग सेंटर के निदेशक राम विवेक चौधरी ने भी शौर्य की इस सफलता पर उसको बधाई दी।

chat bot
आपका साथी