दिल्ली के सुमित बने अलीगढ़ केसरी

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : अलीगढ़ महोत्सव-2016 में खेल महोत्सव के तहत 'केसरी अलीगढ़ महोत्सव' कुश्ती प

By Edited By: Publish:Sat, 13 Feb 2016 01:42 AM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2016 01:42 AM (IST)
दिल्ली के सुमित बने अलीगढ़ केसरी

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : अलीगढ़ महोत्सव-2016 में खेल महोत्सव के तहत 'केसरी अलीगढ़ महोत्सव' कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएम डॉ. बलकार सिंह ने फीता काटकर किया। कुश्ती दंगल नौ वर्गभार में हुआ। डीएम ने अलीगढ़ के पहलवानों को नुमाइश की ओर से कुश्ती मैट स्टेडियम को देने की घोषणा की। विजेता व उपविजेता को 10-10 हजार रूपये और ज्यादा नगद इनाम देने का ऐलान किया।

कुश्ती में विजेता दिल्ली के सुमित को 32 हजार रूपये नगद, मेडल, प्रमाण पत्र व राजा महेंद्र प्रताप ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। उप विजेता मथुरा के मानवेंद्र को कैप्टन अब्बास अली ट्रॉफी सहित 21 हजार रूपये नगद, मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। हरियाणा, दिल्ली, बनारस, मेरठ के 300 से अधिक पहलवानों ने प्रतिभाग किया। कॉमनवेल्थ चैंपियन व तीन बार भारत केसरी रहे दिल्ली हनुमान अखाड़े के वरूण पहलवान आकर्षण का केंद्र रहे। संचालन मजहर उल कमर द्वारा किया गया। यहां एडीएम सिटी अवधेश कुमार तिवारी, सिटी मजिस्ट्रेट हिमाशु गौतम, डॉ. रक्षपाल सिंह, सत्यपाल सिंह, गेहराज सिंह, आरएसओ आले हैदर, मंजूर आलम, हाजी जहीर कुरैशी आदि मौजूद रहे।

अन्य विजेताओं का परिणाम

45 किलो वर्ग भार में दऊका के अभिषेक प्रथम व बमौती के विवेक द्वितीय, 50 किलो वर्ग में मथुरा के राहुल प्रथम व नंदकिशोर द्वितीय, 57 किलो वर्ग में बुलंदशहर के आदेश प्रथम व मथुरा के विष्णु द्वितीय, 61 किलो वर्ग में गाजियाबाद के ऋषि प्रथम व अलीगढ़ के ताहिर द्वितीय रहे। 65 किलो वर्ग में मथुरा के सोनू प्रथम व अलीगढ़ के साफिक द्वितीय, 70 किलो वर्ग में दिल्ली के सुरजीत प्रथम, अलीगढ़ के सैफ उल्लाह द्वितीय रहे। 74 किलो वर्ग में अलीगढ़ के बिलाल प्रथम रहे। वहीं 86 किलो वर्ग में मथुरा के महेंद्र प्रथम व हरियाणा के राजू द्वितीय रहे। सभी प्रथम विजेताओं को 31 सौ रूपये नगद व द्वितीय को 21 सौ रूपये के नगद ईनाम के साथ-साथ मैडल, गदा व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी