जवां में महिला को जलाने की कोशिश

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : जवां के गांव महमूदपुर में महिला को जलाने के प्रयास का मामला सामने आया है।

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 01:12 AM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 01:12 AM (IST)
जवां में महिला को जलाने की कोशिश

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : जवां के गांव महमूदपुर में महिला को जलाने के प्रयास का मामला सामने आया है। आरोप है कि ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को जलाने की कोशिश की मगर चीख पुकार सुनकर आई जेठानी ने उसे बचा लिया। कमरे में रखा सामान जल गया। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसओ जवां को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

पाली मुकीमपुर क्षेत्र के गांव तरैंची की रहने वाली बॉबी देवी की शादी सात महीने पहले जवां थाना क्षेत्र के महमूदपुर भूड़ का नगला में हुई थी। शादी के कुछ महीने तो ठीक-ठाक बीते, मगर दो महीने से ससुरालियों ने विवाहिता बॉबी के साथ मारपीट करते हुए उसका दहेज के लिए उत्पीड़न शुरू कर दिया। ये जानकारी बॉबी के पिता तक पहुंची तो उन्होंने बॉबी की ससुराल में संदेश भिजवाया कि अब उनकी हैसियत और दहेज देने की नहीं है। शादी में हैसियत से ज्यादा पैसा खर्च कर चुके हैं। मगर ससुराली नहीं माने और उत्पीड़न जारी रहा। जेठानी सूरज देवी अपनी देवरानी के साथ सोमवार की दोपहर में एसएसपी आफिस आई। उसने मीडिया को बताया कि जरा सी देर होती तो बॉबी को ससुराल वाले जला देते। शुक्र है कि आग में बॉबी मामूली रूप से झुलसी है और कमरे में रखे कपड़े जलकर राख हो गए। एसएसपी जे. रविंद्र गौड़ ने एसओ जवां मोहम्मद असलम को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी