असली मुल्जिम तक पहुंच पाएगा एएमयू?

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : एएमयू की मेडिकल प्रवेश परीक्षा को रद कराने का मुल्जिम कौन है? क्या इंतजामि

By Edited By: Publish:Fri, 29 May 2015 01:46 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2015 01:46 AM (IST)
असली मुल्जिम तक पहुंच पाएगा एएमयू?

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : एएमयू की मेडिकल प्रवेश परीक्षा को रद कराने का मुल्जिम कौन है? क्या इंतजामिया उसे तलाश कर पाएगा? कैंपस में यही सवाल गूंज रहा है। परीक्षा रद होने से अभ्यर्थियों में खलबली मच गई है। अब उन्हें सिर से तैयारी करनी होगी।

प्रवेश परीक्षा के लिए बनाए गए कोझिकोड सेंटर में सर्वाधिक अभ्यर्थी सफल होने की घटना इंतजामिया के लिए गले की हड्डी बन गया था। एक सेंटर की परीक्षा रद करना और मुसीबत का कारण बन जाता, क्योंकि इंतजामिया के पास इसका कोई सबूत ही नहीं हैं कि गड़बड़ी किस स्तर से हुई। इसके चलते सभी सेंटरों की परीक्षा रद करनी पड़ी। कंट्रोलर कार्यालय से जुड़े अफसरों ने परिणाम जारी होने से पहले इस मामले को कुलपति के सामने रख दिया था। जानकारों का यह भी मानना है कि इससे पहले हुई मेडिकल की परीक्षाओं का भी आकलन होना चाहिए, ताकि सेंटरों पर पास अभ्यर्थियों की जानकारी जुटाई जा सके। गुरुवार को हुई ईसी की बैठक पर भी सवाल उठने लगे हैं। लोगों का कहना है कि बैठक में एक ऐसे सदस्य को शामिल किया गया, जो ईसी के सदस्य नहीं हैं। एक्टिव डीन को ईसी की बैठक में शामिल नहीं होना चाहिए।

chat bot
आपका साथी