कबाड़ हो रहे 19 लाख के कूड़ेदान

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : नगर निगम में 19 लाख रुपये के मंगवाए गए कूड़ेदान कूड़े के भाव होते जा रहे हैं

By Edited By: Publish:Mon, 30 Mar 2015 12:45 AM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 12:45 AM (IST)
कबाड़ हो रहे 19 लाख के कूड़ेदान

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : नगर निगम में 19 लाख रुपये के मंगवाए गए कूड़ेदान कूड़े के भाव होते जा रहे हैं। ये शहर में बिना प्लान के ऐसे स्थानों पर रखवा दिए गए हैं, जहां इनका उपयोग नहीं है। आबादी से दूर होने के चलते नियमित कूड़ा इसमें नहीं डाला जा रहा है। साथ ही जैविक विधि से इन कूड़ों का निस्तारण भी नहीं हो पा रहा है। एक ही महीने के अंदर इन कूड़ेदानों की बर्बादी शुरू होने लगी है।

नगर निगम ने शहर में कूड़े को जैविक विधि से निस्तारण के लिए 100 कूड़ेदान मंगवाए थे। एक कूड़ेदान की कीमत 19000 रुपये से अधिक थी। ये दो रंग के हैं। पहला हरा रंग, जिसमें सब्जी, फल के छिलके व दौने-पत्तल आदि डाले जाने थे। पीले कूड़ेदान में लोहा, ईट आदि डालना था। इन कूड़ों को उठाने के लिए दो गाड़ियों की भी योजना थी। सब्जी फल व दौने-पत्तल आदि को एटूजेड प्लांट में डालना था, मगर अभी तक गाड़ियां नहीं आ पाई, जिससे अलग-अगल कूड़ा नहीं उठ पा रहा है। वहीं, पब्लिक में अलग-अलग कूड़े डालने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी नहीं किया गया, इसलिए इन कूड़ेदान का कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है। दूसरी ओर कुछ कूड़ेदान स्वर्ण जयंती नगर, मैरिस रोड पर ऐसे स्थानों पर रखे गए हैं, जो पब्लिक से दूर हैं। इससे साफ पता चलता है कि इन्हें बिना प्लान के रखवा दिया गया है। अब लाखों रुपये के कूड़ेदान इधर-उधर पड़े हुए हैं।

........

कूड़ेदान यदि इधर-उधर रखवाए गए हैं, तो पूरी तरह से गलत है। सोमवार को शहर के किन-किन स्थानों पर ये रखवाए गए हैं, इसकी जानकारी ली जाएगी।

- शकुंतला भारती, महापौर।

chat bot
आपका साथी