कांग्रेस के स्थापना दिवस पर 500 गरीबों को बांटे कंबल

अलीगढ़ : छर्रा में कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस एवं कड़ाकेकी ठंड के चलते छर्रा विधानसभा से पूर्व

By Edited By: Publish:Mon, 29 Dec 2014 01:09 AM (IST) Updated:Mon, 29 Dec 2014 04:49 AM (IST)
कांग्रेस के स्थापना दिवस पर  500 गरीबों को बांटे कंबल

अलीगढ़ : छर्रा में कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस एवं कड़ाकेकी ठंड के चलते छर्रा विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी परवेज अहमद ने पूर्व की भांति कस्बा स्थित अपने आवास पर करीब 500 गरीब लोगों को कंबल वितरित किए। इस मौके पर परवेज अहमद ने कहा कि छर्रा विधानसभा क्षेत्र मेरा घर है। उनके पिता और दादा भी छर्रा में ही रहकर पले बढे हैं। क्षेत्र के विकास के लिए तन, मन और धन से आजीवन गरीबों की सेवा करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आम आदमी व गरीबों की पार्टी है। चुनाव के समय में बाहरी लोग यहां आ जाते हैं और जनता को बेवकूफ बनाकर वोट हासिल कर लेते हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां की जनता पूरी तरह से इन बाहरी लोगों का बहिष्कार करेगी। इस मौके पर परवेज अहमद के नेतृत्व में क्षेत्र के करीब पचास लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर आबाद गाजी, लाडले खां, वसीम अहमद, मुस्ताक अहमद, निगार खां, शकील खां, बहेरी मलिक, नफीस, भूरा भाई, वहीद, सुकना अंसारी, मौलाना हफीज, बसीमा बेगम, मुबीना, जमीरुद्दीन, तैयबा बेगम, फिदा हुसैन, दुलारे, नूर हसन, हरप्रसाद, चांदमियां, इदरीश आदि लोग मौजूद रहे।

समाजसेवी ने बांटे कंबल

अतरौली : क्षेत्र के गांव पालीमुकीमपुर में समाजसेवी गिरीशचंद्र शर्मा ने गरीब व असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किए। उन्होंने कुल 300 कंबल वितरित किए। इस मौके पर देवेंद्र शर्मा, पूर्व प्रधान सरोज देवी, पुत्तन शर्मा, पवन कुमार शर्मा, धर्मेद्र आदि मौजूद रहे।

खैर : निकटवर्ती गाव ऐंचना में पूर्व प्रधान के सहयोग से 40 गरीब, असहाय, निर्बल लोगों को ठंड से राहत देते हुए कंबल वितरित किए गए। समाजसेवी बृजमोहन सारस्वत व पूर्व प्रधान जगदीश प्रसाद सारस्वत के सहयोग से गाव के अलावा आस पास के गरीब व जरूरतमंद लोगों को 40 कंबल दिए गए। इस मौके पर चंद्रशेखर सारस्वत एडवोकेट, शर्त कुमार मालान, जंगजीत सिंह, रामचरन, चंद्रपाल, लक्ष्मीनरायन, बाबू लाल, डा. अजय शर्मा, नवीन लल्ला, अजय चौहान, राम कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी