14 बीघा ईख जलकर खाक

अलीगढ़ : क्षेत्र के गांव महगौरा में शनिवार की शाम दो किसानों की 14 बीघा ईख की फसल में बिजली की चिंगा

By Edited By: Publish:Mon, 24 Nov 2014 02:37 AM (IST) Updated:Mon, 24 Nov 2014 12:44 AM (IST)
14 बीघा ईख जलकर खाक

अलीगढ़ : क्षेत्र के गांव महगौरा में शनिवार की शाम दो किसानों की 14 बीघा ईख की फसल में बिजली की चिंगारी गिरने से आग लग गई। सूचना देने पर भी हल्का लेखपाल नुकसान का जायजा लेने नहीं पहुंचा है। आग से किसानों का डेढ़ लाख का नुकसान हो गया है। गांव के धीरेंद्र सिंह पुत्र देवराज सिंह की 9 बीघा ईख व मिथलेश देवी पत्नी योगेंद्र सिंह चौहान की पांच बीघा ईख के खेत के ऊपर होकर 440 केवी की विद्युत लाइन जा रही है। शनिवार की शाम करीब दो बजे लाइन पर कबूतरों के बैठने से 440 केवी के तार आपस में टकराने से करंट की चिंगारी ईख में गिर गई, जिससे आग लग गई। खेत स्वामियों व पड़ोसियों को चला जब धुंआ आसमान की ओर उड़ता दिखा तो शोर मचाया। गांव के सैकड़ों लोग दौड़कर ईख में लगी आग बुझाने पहुंचे। काफी प्रयास किया परंतु आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग से दोनों किसानों की 14 बीघा ईख जल गई। दोनों किसानों ने हल्का लेखपाल पर आग लगने की सूचना दी परंतु हल्का ने लेखपाल नुकसान का जायजा लेने की जहमत तक नहीं उठायी। आग लगने का मुख्य कारण पीड़ित किसान नलकूप चालक ने वहीं टूटा पोल पुन: लगा दिया, जिससे 440 केवी की लाइन ढीली हो गई और लाइन की ऊंचाई की कम हो गई। दोनों किसानों का करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हो गया है।

chat bot
आपका साथी