वोट पड़ते रहे, रोमांच बढ़ता गया

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : किसी भी चुनाव में अक्सर आपने देखा होगा कि मतदान वाले दिन प्रत्याशी आचार सं

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 01:50 AM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 01:50 AM (IST)
वोट पड़ते रहे, रोमांच बढ़ता गया

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : किसी भी चुनाव में अक्सर आपने देखा होगा कि मतदान वाले दिन प्रत्याशी आचार संहिता के तहत चुनाव प्रचार नहीं करते। एएमयू में ऐसा नहीं दिखा। प्रत्याशियों ने मतदान के पूरे समय अपना टेंपों हाई रखा। बाइक रैली निकाल कर वोट भी मांगे। एक-दूसरे के सामने भी प्रत्याशियों के समर्थकों ने नारेबाजी की, लेकिन बात किसी विवाद तक नहीं पहुंचने दी।

एएमयू यूनियन चुनाव की यह सभ्यता रही है कि प्रत्याशी एक-दूसरे को पूरी इज्जत देते हैं। चुनाव प्रचार में अपनी अच्छाइयां गिनाकर वोटरों को लुभाने की कोशिश की जाती है। बुधवार को सुबह आठ बजे से ही प्रत्याशी समर्थकों संग बाइक पर सवार हो गए थे। कैंपस के अंदर व बाहर बनाए गए 14 पोलिंग बूथ पर वह गए और अपनी धमक दर्ज कराई। मतदान के दौरान सड़क पर वाहनों के झुंड दौड़ते देखे गए। प्रत्याशी को मतदान स्थल के अंदर जाने की अनुमति नहीं थी, लेकिन बाहर वह खूब आ जा रहे थे। यह सिलसिला फैकल्टी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंस एंड थ्योलॉजी, आर्टस फैकल्टी लॉज, डिपार्टमेंट ऑफ आ‌र्ट्स, इंजीनियरिंग, यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक (ब्वायज), वीमेंस पॉलिटेक्निक, फैकल्टी ऑफ कामर्स, फैकल्टी ऑफ लॉ, लाइफ साइंस, मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च, फैकल्टी ऑफ मेडिसिन के लेक्चर थिएटर नंबर-एक, फैकल्टी ऑफ साइंस , फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस, फैकल्टी ऑफ मेडिसिन में बनाए गए पोलिंग बूथ पर शाम पांच बजे तक चला।

chat bot
आपका साथी