छात्रों के करियर को नई दिशा

By Edited By: Publish:Thu, 31 Jul 2014 12:17 AM (IST) Updated:Thu, 31 Jul 2014 12:17 AM (IST)
छात्रों के करियर को नई दिशा

अलीगढ़ : मंगलायतन विश्वविद्यालय की नवीन पहल पर बनाए गए करियर एडवासमेंट विभाग ने इस बार उत्कृष्ठ परिणाम दिए हैं। विभाग के प्रयासों की मदद से अब तक 300 से अधिक छात्रों का प्रमुख कंपनियों में चयन हो चुका है, 11 छात्रों को एसएसबी के लिए शार्टलिस्ट किया जा चुका है और दो छात्रों का भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में चयन हुआ है। विशेषज्ञों के मार्गनिर्देशन में छात्रों की कम्युनिकेशन स्किल्स मजबूत होने और ग्रुप डिस्कशन सहित कई प्रतियोगी चरणों में कुशल प्रशिक्षण से यह संभव हो पाया। कुलपति डॉ. सुरजीत पाबला ने बताया कि करियर एडवासमेंट की मदद से इस बार पिछले साल के मुकाबले तीन गुना अधिक कैंपस प्लेसमेंट हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों को अधिकारी बनाने के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता के साथ उनके व्यक्तित्व विकास का दायित्व भी विवि के वरिष्ठ शिक्षकों ने लिया है। इसी का परिणाम अधिकारियों के रूप में छात्रों का लगातार चयन होना है। नए शैक्षणिक सत्र में भी छात्रों को विशेष रूप से अंग्रेजी, कम्युनिकेशन स्किल्स और व्यक्तित्व विकास के बारे में बताया जा रहा है। डॉ. पाबला ने बताया कि बीटेक (सीएस) की छात्रा गरिमा कुमारी अमेरिका की प्रतिष्ठित बोस्टन यूनिवर्सिटी में रिसर्च स्टडी कर रही हैं। इसी तर्ज पर अन्य छात्रों को दुनिया के प्रतिष्ठित विवि में रिसर्च कायरें के लिए प्रोत्साहित करने को ग्लोबल आउटरीच सेंटर स्थापित किया गया है, जो छात्रों को शोध एवं उच्च शिक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेगा।

वाइस प्रेसीडेंट कार्तिक गोपालन का कहना है कि छात्रों को करियर की सही दिशा दिखाने के लिए विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ करियर एडवासमेंट विभाग के अंतर्गत मिलकर कार्य कर रहे हैं। प्रयास किया जा रहा है कि छात्र सिर्फ एक दिशा में न सोचकर अपनी प्रतिभा के अनुसार एक से अधिक विकल्प को केंद्र में रखकर अपना करियर बनाएं।

chat bot
आपका साथी