नाच-गा कर मनाई बैसाखी

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 01:13 AM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 01:13 AM (IST)
नाच-गा कर मनाई बैसाखी

अलीगढ़ : भारत विकास परिषद की सुंदरम शाखा ने गुरुवार को बस स्टैंड स्थित होटल में धूमधाम से बैसाखी मनाई। प्रांतीय अध्यक्ष दिव्या लहरी और पूर्व अध्यक्ष शशि गुप्ता ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। नीना जैन ने गीत के जरिए महावीर स्वामी के आदर्श बताएं। गीता सिंह ने हनुमान जयंती पर प्रकाश डाला। हर्षा अरोरा, भारती डंग, सीमा दुआ के पंजाबी गानों ने सभी का मन मोहा। कार्यक्रम का संचालन सुनीता वाष्र्णेय ने किया। इस मौके पर पूजा सोमानी, लता गुप्ता, रश्मि सिंह, अल्का गर्ग, उमा शर्मा, इंदु अग्रवाल, शुभा, निशा, रेनू मित्तल, डेजी आर्या, नीरा शंकर मौजूद रहीं। अध्यक्ष कमला अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी