जलाली में चोर-लुटेरों का राज, पुलिस बेबस

By Edited By: Publish:Tue, 23 Jul 2013 12:38 AM (IST) Updated:Tue, 23 Jul 2013 12:39 AM (IST)
जलाली में चोर-लुटेरों का राज, पुलिस बेबस

अलीगढ़ : कस्बे में चोरी व लूटपाट की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले दस दिनों में लूट की तीन घटनाओं में से पुलिस एक का भी खुलासा नहीं कर पाई है।

कस्बे में 12 जुलाई को चोरों ने एक साथ चार मकानों में कूमल लगाकर हाथ साफ किये। रिपोर्ट दर्ज भी हुई लेकिन पुलिस चोरों का पता न लगा सकी। 17 जुलाई को अमीनाबाद में बदमाशों ने मां-बेटे को बंधक बनाकर लूटपाट की। 21 जुलाई को प्रतापसिंह पुत्र चरन सिंह अपनी रिश्तेदारी में जलाली आ रहा था। खिटकारी रोड भट्टे के पास बदमाशों ने तमंचे की नोक पर बाइक व नगदी लूट ली।

विरोध में प्रदर्शन

घटनाओं पर लगाम न लगने से लोगों ने रोड पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया वहीं सरदार करतार सिंह ने इन पर रोक लगाने की मांग की है।

अधेड़ की मौत

जलाली : कस्बे में बस स्टैंड खिटकारी रोड पर 55 वर्षीय ज्ञानसिंह कुशवाह का घर है। रविवार की रात वह घर पर सो रहा था। रात 12 बजे 6 बदमाश आ धमके। बदमाशों ने ज्ञानसिंह से माल निकालने को कहा तो उसकी जेब में 40 रुपये निकले। इस पर बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी। बदमाशों ने फिर से वापस आने की धमकी दी थी। इसके भय से उसकी मौत हो गई।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी