रुही जुबैरी ने किया कई गांवों का दौरा

By Edited By: Publish:Tue, 18 Jun 2013 02:37 AM (IST) Updated:Tue, 18 Jun 2013 02:38 AM (IST)
रुही जुबैरी ने किया कई गांवों का दौरा

अलीगढ़ : महिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव रूही जुबैरी ने सोमवार को बरौली के कई गांव में जाकर जनसमस्याएं सुनीं। बरौली, रिगसपुर, पोथी, मलिकपुर, जंगलगढ़ी, अमरौली के लोगों ने बिजली, नाली, सड़क आदि की समस्याएं बताईं। रूही जुबैरी ने कहा कि ये समस्याएं अधिकारियों तक पहुंचाएंगीं। उनके साथ डा. रामपाल, सुभाष सिंह, मुन्नी देवी, संजय सिंह, राजेश कुमार, जगदीश, जियाउद्दीन राही, मुन्ने खां, गुलवदन खां, अय्यूब खां, शहिद अली, जेपी श्रीवास्तव, प्रो. गुलाम मदार व मुमताज अली आदि थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी