एक समान शिक्षा को लेकर अनूठा आंदोलन, दंडवत मार्च निकाल रहा युवा Agra News

शिकोहाबाद से मैनपुरी तक मार्च निकाल रहे युवा। जमीन पर लेटकर लंबी दूरी का संकल्‍प लेने वाला युवा बलिया का है रहने वाला।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 28 Aug 2019 01:30 PM (IST) Updated:Wed, 28 Aug 2019 01:30 PM (IST)
एक समान शिक्षा को लेकर अनूठा आंदोलन, दंडवत मार्च निकाल रहा युवा Agra News
एक समान शिक्षा को लेकर अनूठा आंदोलन, दंडवत मार्च निकाल रहा युवा Agra News

आगरा, जेएनएन। देश में एक समान शिक्षा की मांग को लेकर अनूठे तरीके का आंदोलन शुरू हुआ है। दंडवत मार्च शिकोहाबाद से शुरू होकर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की कर्मभूमि मैनपुरी के डीएम ऑफिस तक तय है। जमीन पर लेटकर इतनी दूरी तय करने का संकल्प बलिया निवासी राधेश्याम नाम के युवक ने लिया है। 

दंडवत आंदोलन शुरू करने वाले बलिया के बैरिया के रहने वाले राधेश्याम यादव बुधवार को शिकोहाबाद पहुंचे और पूर्व मंत्री अशोक यादव के आवास से यात्रा शुरू की। इससे पहले राधेश्याम ने हरिद्वार पतंजलि आश्रम से पीएम आवास तक की यात्रा की थी। राधेश्याम का कहना है कि अधिकारी और नेताओं के बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ते है और गरीबों के बच्चे सरकारी स्कूल में। सरकारी स्कूलों में व्यवस्था दयनीय है। अधिकारी और नेताओं के बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाने के लिए सरकार कदम उठाए, देश में एक समान शिक्षा की व्यवस्था हो। राधे श्याम बताते हैं कि बड़े नेता के आवास से शुरू करते हैं और नेता के यहां समापन करते हैं। इस बार मुलायम सिंह के संसदीय क्षेत्र में इस यात्रा का समापन होगा। हर दिन सात से आठ किमी की दंडवत यात्रा करते हैं। टीम के अन्य सदस्य पर्चे बांटते हैं। मैनपुरी तक पहुंचने का लक्ष्य आठ दिन का है। 

chat bot
आपका साथी