Suicide: आगरा में फंदे पर लटका मिला युवक, बाप राजस्थान में, भाई दिल्ली में करते हैं काम

एत्माद्दौला के शाहदरा क्षेत्र की घटना की। कई दिन से खाली हाथ लौट रहा था।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 04:45 PM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 04:45 PM (IST)
Suicide: आगरा में फंदे पर लटका मिला युवक, बाप राजस्थान में, भाई दिल्ली में करते हैं काम
Suicide: आगरा में फंदे पर लटका मिला युवक, बाप राजस्थान में, भाई दिल्ली में करते हैं काम

आगरा, जागरण संवाददाता। आर्थिक तंगी और काम न मिलने से तनाव में आए युवक ने खुदकुशी कर ली । सोमवार की सुबह उसका शव फंदे पर लटका देख परिवार में कोहराम मच गया । युवक छह दिन से रोज सुबह काम की तलाश में निकलने के बाद शाम को खाली हाथ रहा था । पल्लेदारी नहीं मिलने से वह हताश हो गया था ।

शाहदरा की बघेल बस्ती निवासी कन्हैया (23 वर्ष) पुत्र छोटे लाल, पल्लेदारी करता था । वह चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था ।पिता और भाई भी पल्लेदारी करते हैं । पिता काम की तलाश में राजस्थान और दो बड़े भाई दिल्ली गए हुए हैं । कन्हैया छोटे भाई के साथ मां मीरा देवी के पास रह रहा था । मां सोमवार की सुबह छह बजे कन्हैया के कमरे में गयीं तो उसका शव पंखे के कुंदे से साफी पर लटका पाया । जानकारी पर बस्ती के लोग मौके पर जुट गए।

मीरा देवी का रो-रोकर बुरा हाल था । मां ने पुलिस काे बताया कि परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है । पति और दो बेटों के काम की तलाश में बाहर जाने से घर चलाने की जिम्मेदारी कन्हैया पर आ गयी थी । वह छह दिन से रोज सुबह काम की तलाश में जा रहा था । पल्लेदारी नहीं मिल रही थी । वह रोज शाम को हताश होकर घर लौट रहा था। रविवार की रात को दस बजे वह खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था । इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह मलिक ने बताया कि युवक के स्वजन उसके शव का पोस्टमार्टम कराना नहीं चाहते थे । इसलिए पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को स्वजन के सुपुर्द कर दिया । 

chat bot
आपका साथी