प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में हो दो लाख की भीड़: योगी

तैयारियों को फाइनल टच पीएम की जनसभा में आएंगे 23 विस क्षेत्रों के कार्यकर्ता -सिकंदरा वाटर व‌र्क्स जाकर गंगा जल प्लांट को भी देखा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jan 2019 09:00 AM (IST) Updated:Sat, 05 Jan 2019 09:00 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में हो दो लाख की भीड़: योगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में हो दो लाख की भीड़: योगी

आगरा, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताजनगरी में सभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को तैयारियों की समीक्षा करते हुए फाइनल टच दिया। दो लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया है। जनसभा में आगरा व आसपास के तीन जिलों के 23 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता आएंगे।

निर्धारित वक्त 1:55 बजे से करीब आधा घंटा देरी से आए सीएम योगी ने बारीकी से जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया। एयरपोर्ट से वह सीधे सभा स्थल कोठी मीना बाजार पहुंचे। वहां मंच के अलावा पार्किग, सुरक्षा व्यवस्था, जनता के बैठने की व्यवस्था और रास्ते के बारे में विस्तार से समझा। उन्होंने कहा कि जनसभा में आने वाले लोगों को ज्यादा पैदल न चलना पड़े। सीएम का पूर्व में सिकंदरा वाटर व‌र्क्स स्थित गंगाजल प्लांट जाने का कार्यक्रम नहीं था, लेकिन एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामशंकर कठेरिया व मेयर नवीन जैन के कहने पर वह प्लांट देखने गए और आधा घंटा तक उसके पूरे सिस्टम को समझा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों व प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक की। पहले उन्होंने जनसभा की सफलता के लिए सुझाव मांगे। बाद में उन्हें दो लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया। भीड़ कैसे आएगी? इसके बारे में समझा। उनके सामने स्पष्ट किया गया कि आगरा के नौ विधानसभा क्षेत्रों के अलावा मथुरा, हाथरस, फीरोजाबाद से कार्यकर्ता बुलाए जाएंगे। फिर सीएम कमिश्नर सभागार में अधिकारियों से भी रूबरू हुए और लोकार्पण व शिलान्यास के लिए चिन्हित विकास कार्यो के बारे में चर्चा की। उन्होंने अधिकांश प्रस्तावों पर सहमति जताई है। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री भवानी सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी गोविंद नाथ शुक्ला, जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया, महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे के अलावा सभी विधायक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी