बार कौंसिल अध्‍यक्ष हत्‍याकांड के बाद पटरी पर लौट रहा दीवानी में न्यायिक कार्य Agra News

दीवानी में वादकारियों की बढऩे लगी संख्या जांच के बाद पहुंच रहे अदालत। गेटों पर सुरक्षा व्यवस्था में जुटे पुलिसकर्मी।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Mon, 17 Jun 2019 08:30 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jun 2019 08:30 PM (IST)
बार कौंसिल अध्‍यक्ष हत्‍याकांड के बाद पटरी पर लौट रहा दीवानी में न्यायिक कार्य Agra News
बार कौंसिल अध्‍यक्ष हत्‍याकांड के बाद पटरी पर लौट रहा दीवानी में न्यायिक कार्य Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। बार कौंसिल अध्‍यक्ष दरवेश सिंह हत्याकांड के बाद दीवानी परिसर का माहौल धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है। हत्या के छठवें दिन सोमवार को वकील व वादकारियों की तादाद में इजाफा नजर आया है।

दीवानी परिसर में 12 जून को उप्र बार कौंसिल की अध्यक्ष दरवेश सिंह की हत्या उसके ही साथी अधिवक्ता मनीष शर्मा ने गोली मारकर कर दी थी। घटना के बाद से पूरा परिसर छावनी में तब्दील हो गया था। दीवानी के चारों गेटों में सुरक्षा जांच में पुलिस लगी थी। सोमवार को अदालतों में पहले की तरफ वादीकारी और अधिवक्ताओं की आवाजाही लगी रही। हालांकि सुबह से ही वकीलों के चैंबरों में हत्याकांड की चर्चा होती रही है।

गेटों पर तैनात रहे पुलिसकर्मी

घटना के बाद से परिसर के हर गेट पर सुरक्षा जांच में पुलिसकर्मी लगे हुए हैं। वकील व वादकारियों की चेकिंग के बाद ही प्रवेश मिल रहा है। न्यायिक प्रशासन की तरफ से सुरक्षा जांच को बरकरार रखने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

फुटपाथ पर खड़े होने लगे वाहन

घटना के बाद से वकीलों के वाहन पर अंदर जाने की रोक लगा रखी है। इस कारण पार्किंग स्थल पूर्ण भर गया। जिला जज अजय कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार वादकारियों के वाहन एमजी रोड के फुटपाथ पर खड़े कराए जा रहे हैं। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी