सहालग से सुस्त बाजार को मिली रफ्तार, उमड़ने लगे ग्राहक

कपड़ा, सराफा और इलेक्ट्रॉनिक बाजार में खरीदारी शुरू, बर्तन और फर्नीचर मार्केट में भी आई तेजी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 08:00 AM (IST)
सहालग से सुस्त बाजार को मिली रफ्तार, उमड़ने लगे ग्राहक
सहालग से सुस्त बाजार को मिली रफ्तार, उमड़ने लगे ग्राहक

आगरा, जागरण संवाददाता। दिवाली के बाद से ठंडे पड़े बाजार में फिर रौनक लौट आई है। गुरुवार को साल का पहला सहालग है। शादी वाले घरों में विवाह की तैयारिया जोरों से चल रही हैं तो बाजारों में भी दुकानदारों ने अपने यहा शादी विवाह से संबंधित माल मंगाकर स्टाक कर लिया है। बाजार में शादी-विवाह के लिए खरीदारी होने लगी है। कोई फर्नीचर और गाड़ियों की बुकिंग करा रहा है, तो कोई उपहार में देने के लिए जेवरात और अन्य गिफ्ट आइटम खरीद रहा है। शहर के सभी मैरिज हाउस और गार्डन बुक हो चुके हैं। डीजे, बैंड, घोड़ा और बग्घी वालों की चादी हो गई है। वे विवाह के शुभ मुहूर्त को लेकर उत्साहित हैं। इस बार बाजार का क्या है हाल। पेश है कुलदीप सिंह की रिपोर्ट.. सराफा बाजार में लौटी दिवाली जैसी रौनक

सराफा बाजार में एक बार फिर दिवाली जैसी रौनक लौट आई है। लोगों ने अपनी जरूरत के मुताबिक सोने-चादी के आभूषणों की खरीदारी और बुकिंग शुरू कर दी है। सराफा व्यवसायी मयंक जैन के मुताबिक शहर में प्रतिदिन 85 से 90 लाख रुपये का सराफा कारोबार हो रहा है। बर्तन बाजार भी सहालग के लिए तैयार

बर्तन बाजार में भी ग्राहकों की अच्छी खनक सुनाई दे रही है। बर्तनों की दुकानों पर शादी की खरीदारी के लिए लोग पहुंचने लगे हैं। बर्तन कारोबारी राजीव अग्रवाल ने बताया कि शादियों के लिए दरवाजे के बर्तन और भात में दिए जाने वाले बर्तनों की खरीदारी शुरू हो चुकी है। स्टील के बर्तनों की जमकर खरीदारी हो रही है। बर्तन व्यापारी मनोज जैन का कहना है कि विवाह के सीजन में बर्तन कारोबार 60 लाख से अधिक का होने की संभावना है।

कपड़ा बाजार भी हुआ गर्म

सहालग में सबसे अधिक खरीदारी कपड़ों की होती है। सुभाष बाजार, शाहगंज, राजामंडी सहित शहर के प्रमुख कपड़ा मार्केट में लोगों ने सहालग के कपड़े खरीदने शुरू कर दिए हैं। कपड़ा कारोबारी पुनीत बंसल ने बताया कि दिवाली के बाद से सिर्फ गर्म कपड़ों की ही बिक्री हो रही थी। सहालग शुरू होने के साथ ही सूट, साड़ी, लहंगा आदि की बिक्री शुरू हो गई है। सौंदर्य प्रसाधनों का बाजार भी गुलजार

लुहार गली में सौंदर्य प्रसाधन और आर्टिफिशल ज्वैलरी का बड़ा काम होता है। सहालग शुरू होते ही यहां महिलाओं की भीड़ बढ़ने लगी है। काच व लाख के चूड़ा, चूड़ियां और सौंदर्य प्रसाधनों की खरीदारी के लिए महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंच रही हैं। लुहार गली के सौंदर्य प्रसाधन विक्रेता पवन कुमार ने बताया कि काच की चूड़िया और लाख के बने चूड़े 25 रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक की रेंज में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि शहर में चूड़े और सौंदर्य प्रसाधनों की अनुमानित बिक्री रोजाना 5 से 7 लाख रुपये तक हो रही है। आर्टीफिशियल ज्वैलरी की धूम

ज्वैलरी की दुकानों पर ग्राहक आने शुरू हो चुके हैं। सोने-चादी के आभूषण के अलावा अब आर्टीफिशियल ज्वैलरी की ओर रुझान हो रहा है। दिखने में बिल्कुल हूबहू असली की तरह ही दिखने वाली यह ज्वैलरी अब लोगों को भा रही है। इसकी एक वजह यह भी है कि यह सस्ती होने से हर किसी की पहुंच में है। ब्यूटी पार्लर पर रहेगी भीड़

शादियों का सीजन शुरू हो रहा है तो ब्यूटी पार्लर पर भी दुल्हन को सजाने के लिए खूब भीड़ रहेगी। ब्यूटी पार्लर संचालकों द्वारा इसकी भी तैयारी की गई है। अच्छे ब्यूटी पार्लर पर तो शादी की डेट की पहले से ही बुकिंग कर दी गई है। 25 से 75 हजार तक है लहंगा की कीमत

सहालग को देखते हुए इस बार हर तरह के लहंगा, साड़िया, इंपोर्टेड ड्रेस मंगाई हैं। सुभाष बाजार के कपड़ा कारोबारी अनिल जैन ने बताया कि लहंगा की रेंज 25 हजार से शुरू होकर 75 हजार रुपये तक की है। बाजार में सहालग का पूरा कलेक्शन आ चुका है। खरीदारी शुरू हो चुकी है। इस बार सहालग की तिथि अधिक होने के कारण अच्छी बिक्री की उम्मीद है। फर्नीचर मार्केट में बूम

सहालग को लेकर फर्नीचर मार्केट में बूम आ गया है। छिली ईंट घटिया स्थित फर्नीचर मार्केट में शादियों में दिए जाने वाले फर्नीचर की खरीदारी होने लगी है। सोफा सेट, डबल बैड, ड्रैसिंग टेबल की सबसे अधिक मांग बनी हुई है। फर्नीचर कारोबारी सतीश अग्रवाल ने बताया कि सोफा की रेंज 10 हजार और ड्रेसिंग टेबल आठ हजार रुपये से शुरू हो रही हैं। डबल बेड 15 हजार रुपये से शुरू हो रहा है। लकड़ी की वैराइटी के मुताबिक इनकी रेंज बढ़ जाती है। इलेक्ट्रॉनिक आइटम की भी खूब बिक्री

दिवाली के बाद इलेक्ट्रॉनिक बाजार में भी तेजी आ गई है। टीवी, माइक्रोवेव, फ्रिज, एसी, वॉशिंग मशीन आदि की जमकर खरीदारी हो रही है। पश्चिमपुरी स्थित डिजिटल व‌र्ल्ड के विनीत कुमार ने बताया कि सहालग के लिए लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक आइटम की बुकिंग शुरू कर दी है। शादी की तिथि के मुताबिक उनकी डिलीवरी कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी