बारिश के मौसम में टमाटर लाल, करेला-भिंडी ने भी किया बेहाल Agra News

लहसुन और अदरक के बाद रूला लगी है प्याज भी आम के भाव भी आसमान पर।

By Edited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 10:00 AM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 11:26 AM (IST)
बारिश के मौसम में टमाटर लाल, करेला-भिंडी ने भी किया बेहाल Agra News
बारिश के मौसम में टमाटर लाल, करेला-भिंडी ने भी किया बेहाल Agra News
आगरा, जागरण संवाददाता। मानसून के साथ प्रभावित हुई सब्जियों की आवक ने रसोई का जायका बिगाड़ दिया है। थोक बाजार में टमाटर 'लाल' हो रहा है तो भिंडी-करेला और लौकी भी आंख तरेरने लगी हैं। एक पखवाड़े में टमाटर के भाव दोगुने से ज्यादा हो गए हैं तो धनिया एक-दो दिन में ही आसमान पर पहुंच गया है। सिकंदरा स्थित फल और सब्जी मंडी में टमाटर की 25 किलो की क्रेट एक हजार रुपये की मिल रही है। फुटकर में टमाटर 70 रुपये किलो तक बिक रहा है। धनिया की हालत तो और भी खराब है। एक ही दिन में धनिया के थोक भाव 40 रुपये से बढ़कर 80 रुपये किलो तक पहुंच गए। टमाटर के दामों में एक पखवारे में दोगुने की बढ़ोत्तरी हुई है। अदरक व लहसुन के भाव भी आसमान छूने लगे हैं। प्याज का भी यही हाल है। कारोबारियों के मुताबिक मंडी में अदरक,लहसुन व टमाटर की आवक कमजोर होने से भाव में वृद्घि बनी हुई है। लोगों की माने तो लहसुन का भाव अचानक तेजी से बढ़ा है। पिछले एक माह में बाजार भाव में उतार-चढ़ाव के बाद स्थानीय बाजारों में लहसुन का भाव 80 से 100 रूपये, अदरक का भाव 180 रूपये प्रतिकिलो तक पहुंच गया है। फूल गोभी 40 रुपये किलो है, तो बैंगन 30 रुपये किलो में मिल रहा है। पत्तागोभी, लौकी, करेला, शिमला मिर्च, कटहल, लोबिया, अरबी, तोरई, परवल, भिंडी, खीरा आदि के दाम 30 रुपये से लेकर 50 रुपये किलो तक हो गए हैं। बाजार के जानकारों और व्यापारियों का कहना है कि बारिश के कारण सब्जियों की फसल प्रभावित हुई है, जिसका असर आवक पर पडा है। आम भी महंगा हो गया है। आमद कम होने से बीन्स और शिमला मिर्च तो ज्यादा दामों पर भी बमुश्किल मिल रही हैं। सब्जियों की आमद 20 फीसद तक कम हुई है। थोक सब्जी व्यावसायी दिनेश, जयश्री का कहना है कि सब्जियों की कीमतों में अभी और तेजी के ही संकेत हैं। क्योंकि सावन के दौरान दिल्ली से माल कम आता है, उसका असर 17 जुलाई के बाद नजर आएगा। थोक बाजार में सब्जियों की कीमत (रुपये प्रति किलो) टमाटर - 40 से 45 भिंडी - 40 से 50 बैंगन गोल- 30 से 40 परवल - 40-70 शिमला मिर्च-50 से 80 करेला-40 से 50 प्याज (मद्रास)- 15 से 20 कद्दू पीस- 25 से 35 आलू - 13 रुपये आलू पहाडी- 20 रुपये
chat bot
आपका साथी