Agra Metro Rail Project: UPMRC के MD ने किया आगरा में बन रहे मेट्रो स्टेशनों का निरीक्षण

Agra Metro Rail Project फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने आगरा मेट्रों के विकास कार्यों का किया निरीक्षण। उनके साथ रहे संजय मिश्रा निदेशक और परियोजना प्रबंधक अरविंद कुमार।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 01:53 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 01:53 PM (IST)
Agra Metro Rail Project: UPMRC के MD ने किया आगरा में बन रहे मेट्रो स्टेशनों का निरीक्षण
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव।

आगरा, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने शनिवार सुबह फतेहाबाद रोड में निर्माणाधीन ताज पूर्वी गेट , बसई और फतेहाबाद रोड स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि आगरा में दिसंबर 2023 तक 6 किलोमीटर में मेट्रो रेल का संचालन शुरू हो जाएगा। इससे पूर्व दिसंबर 2022 तक ट्रेन के संचालन का लक्ष्य रखा गया था। उन्होंने बताया कि स्टेशनों को हैरिटेज लुक देने का प्रयास किया जाएगा। अधिक से अधिक मात्रा में गिलास का प्रयोग होगा। वहीं पीएसी ग्राउंड में निर्माणाधीन मेट्रो के पहले डिपो का कार्य तेजी से चल रहा है।

बता दें कि टीडीआइ माल के सामने ताज पूर्वी गेट स्टेशन का तेजी से निर्माण चल रहा है। मेट्रो के पहले स्टेशन के 5वें पिलर का निर्माण शुरू हो गया है। यह पांच से छह दिनों के भीतर पूरा हो जाएगा। शुक्रवार को प्रबंध निदेशकने अफसरों के साथ बैठक की थी। इसके बाद आज सुबह आठ बजे एमडी फतेहाबाद रोड और पीएसी ग्राउंड का निरीक्षण किया। फतेहाबाद रोड पर 272 करोड़ रुपये से ताज पूर्वी गेट स्टेशन, बसई और फतेहाबाद रोड स्टेशन का निर्माण होगा। 688 में 194 पाइलों का निर्माण हो चुका है। यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि पाइलों का निर्माण तेजी से चल रहा है। छह रिग मशीनों से खोदाई चल रही है।

chat bot
आपका साथी