आगरा में शब्बीर के पास सबसे अधिक गाड़ियां, अरिदमन के पास हथियारों की भरमार, जानिए दूसरे प्रत्‍याशियों की संपत्ति

UP Assembly Election 2022 समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रूपाली दीक्षित ने इंग्लैंड से किया एमबीए और एमए छावनी से कांग्रेस प्रत्याशी सिकंदर सिंह के पास नहीं है खुद का मकान। राष्‍ट्रीय लोकदल की टिकट से खेरागढ़ से चुनाव लड़ रहे प्रत्‍याशी के पास नहीं है खुद का कोई वाहन।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 09:32 AM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 09:32 AM (IST)
आगरा में शब्बीर के पास सबसे अधिक गाड़ियां, अरिदमन के पास हथियारों की भरमार, जानिए दूसरे प्रत्‍याशियों की संपत्ति
बाह से निर्दलीय (अरिदमन और भाजपा प्रत्‍याशी पक्षालिका के पास सबसे ज्‍यादा हथियार हैं, जबकि शब्‍बीर अब्‍बास के पास कारें।

आगरा, जागरण संवाददाता। पूर्व कांग्रेसी नेता और आगरा उत्तर विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी शब्बीर अब्बास के पास सबसे अधिक गाड़ियां हैं। इसमें दो होंडा सिटी, एक फाच्र्यूनर शामिल है। टाटा मोटर्स गुड्स कैरियर भी है, जबकि पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह के पास हथियारों की भरमार है। बाह विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अरिदमन सिंह के पास डीबीबीएल गन, पिस्टल, कार्बइन, 34 तलवार, आठ चाकू, 31 डैगर्स, 53 छुरा हैं। अरिदमन सिंह की पत्नी पक्षालिका सिंह बाह विस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान में विधायक हैं। वहीं फतेहाबाद विस क्षेत्र से सपा प्रत्याशी रूपाली दीक्षित ने वर्ष 2010 में कर्डिफ विश्वविद्यालय वेल्फ इंग्लैंड से एमबीए और वर्ष 2012 में लीड्स विश्वविद्यालय यार्कशायर से एमए किया है। वहीं आगरा छावनी से कांग्रेस प्रत्याशी सिकंदर सिंह के पास कोई भवन नहीं है।

अरिदमन सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी बाह विस क्षेत्र: इनकी उम्र 62 साल है। वर्ष 1979 में सेंट जोंस कालेज से परास्नातक किया है। नकदी में खुद के पास 25 हजार रुपये और इतना ही पत्नी पक्षालिका सिंह के पास है। पति के पास यूको बैंक हरीपर्वत में 2.59 लाख रुपये हैं। खुद के पास 3.11 लाख रुपये के बांड्स हैं। खुद के पास 24.21 लाख रुपये और पत्नी के पास 42.38 लाख रुपये के जेवर हैं। भदावर घराने के इस परिवार के पास सबसे ज्‍यादा हथियार हैं।

शब्बीर अब्बास, बसपा आगरा उत्तर विस क्षेत्र : इनकी उम्र 56 साल और आगरा कालेज से वर्ष 2002 में एमए किया है। खुद के पास 5.90 लाख रुपये और पत्नी के पास 2.84 लाख रुपये की नकदी है। खुद के नाम एक लाख रुपये और पत्नी के पांच लाख रुपये की एलआइसी है। वाहनों में दो होंडा सिटी, एक र्फाच्‍यूनर, टाटा मोटर्स गुड्स कैरियर है। जेवरात में खुद के पास 815 ग्राम सोना 42 लाख रुपये और पत्नी के पास 625 ग्राम सोना तीस लाख रुपये का है। एक पिस्टल है। ताजनगरी फेज-दो, विभव नगर में आधा दर्जन प्लाट हैं।

दिगंबर सिंह धाकरे, निर्दलीय प्रत्याशी खेरागढ़: इनकी उम्र 51 और शिक्षा एमए राजनीति शास्त्र से वर्ष 2011 में किया है। खुद के पास साढ़े 78 हजार रुपये और पत्नी के पास 43 हजार रुपये की नकदी है। बैंक में खुद के नाम दो लाख रुपये और पत्नी के नाम नौ लाख रुपये जमा हैं। एक फाच्र्यूनर गाड़ी है। खुद के पास 150 ग्राम सोना 6.90 लाख रुपये और पत्नी के पास 550 ग्राम सोना 25.30 लाख रुपये, दो किग्रा चांदी 1.32 लाख रुपये है। जमीनों की कुल कीमत खुद के पास 1.80 करोड़ रुपये और पत्नी के पास 1.20 करोड़ रुपये है।

रूपाली दीक्षित, सपा फतेहाबाद विस क्षेत्र: इनकी उम्र 34 साल है। एमबीए और एमए। खुद के पास साढ़े 87 हजार रुपये हैं। बैंक में एक लाख रुपये जमा हैं। एक आई-20 गाड़ी है। 100 ग्राम सोना की कीमत पांच लाख रुपये है।

विनय अग्रवाल बसपा आगरा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र: इनकी उम्र 50 वर्ष है। खुद के पास 7.90 लाख और 4.40 लाख रुपये की नकदी है। बैंक खाता में 1.79 लाख रुपये जमा हैं। इनके पास 100 ग्राम वजन के सोने के आभूषण और पत्नी के पास 150 ग्राम सोने और 750 ग्राम चांदी के आभूषण हैं। आवास विकास कालोनी सेक्टर 11 में 1098 वर्गगज का आवास है। वहीं एक एक्टिवा भी है।

सिकंदर सिंह, कांग्रेस, आगरा छावनी विधानसभा क्षेत्र: इनकी उम्र 34 वर्ष और शिक्षा इंटरमीडिएट है। खुद के पासएक लाख और पत्नी पर 50 हजार रुपये नकद हैं। बैंक खाते में कोई राशि नहीं। इनके पास एक्टिवा है। खुद के पास 20 ग्राम सोना और पत्नी पर 40 ग्राम सोना है।

हेमंत सिंह, कांग्रेस, फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र: इनकी उम्र 32 वर्ष और शिक्षा बीकाम है। खुद के पास साढ़े 22 हजार और पत्नी के पास 35 हजार नकद है। 1.24 लाख रुपये खुद और साढ़े 65 हजार रुपये पत्नी के बैंक खाता में जमा हैं। खुद पर 45 ग्राम और पत्नी पर 420 ग्राम सोने के आभूषण हैं। कोई हथियार नहीं।

रोहतान सिंह, राष्ट्रीय लोकदल, खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र: इनकी उम्र 35 वर्ष और हाईस्कूल पास शिक्षा है। इनके पास 45 हजार रुपये और पत्नी पर 40 हजार रुपये नकद हैं। बैंक में 9.56 लाख रुपये हैं। कोई वाहन नहीं। खुद पर 30 ग्राम और पत्नी पर 200 ग्राम सोना है। एक पिस्टल है।

chat bot
आपका साथी