CBSE Board 2021: 31 को छंट सकते हैं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा तिथियों पर छाए बादल

CBSE Board 2021 केंद्रीय शिक्षा मंत्री कर सकते हैं संभावित तिथियों की घोषणा। मार्च या अप्रैल में संभावित हैं परीक्षा। आनलाइन रूप में नहीं होगी इसे लिखित रूप में ही कराया जाएगा और शारीरिक दूरी व कोविड-19 सुरक्षा के सारे नियम लागू किए जाएंगे यह लगभग स्पष्ट है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Mon, 28 Dec 2020 08:10 AM (IST) Updated:Mon, 28 Dec 2020 08:10 AM (IST)
CBSE Board 2021: 31 को छंट सकते हैं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा तिथियों पर छाए बादल
केंद्रीय शिक्षा मंत्री कर सकते हैं संभावित तिथियों की घोषणा।

आगरा, जागरण संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के इंतजार में बैठे विद्यार्थियों का इंतजार अब बस खत्म होने को ही है। उम्मीद है 31 दिसंबर 2020 को बोर्ड परीक्षा की तारीख पर छाए बादल छंट जाएंगे और परीक्षा की संभावित तिथियों की घोषणा कर दी जाएगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल इस संबंध में ट्वीट कर संकेत पहले ही दे चुके हैं।

उन्होंने ट्वीट किया था कि सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा 2021 की घोषणा 31 दिसंबर को कर दी जाएगी। परीक्षा के बारे में स्थिति का आंकलन कर हितधारकों से परामर्श लिया जा रहा है। हालांकि बोर्ड स्पष्ट कर चुका है कि परीक्षा फरवरी में नहीं होंगी। लेकिन इसके मार्च या अप्रैल में से होने पर फिलहाल चिंतन जारी है। तय तिथि क्या होगी, इसके लिए 31 दिसंबर तक का इंतजार करना ही होगा।

कर रहे घोषणा का इंतजार

सीबीएसई के सिटी कार्डिनेटर डा. रामानंद चौहान ने बताया कि मामले में निर्णय शिक्षा मंत्रालय के स्तर से लिया जाना है। संभावना यही है कि 31 दिसंबर को संभावित तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी। इससे ज्यादा कोई भी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। हालांकि परीक्षा आनलाइन रूप में नहीं होगी, इसे लिखित रूप में ही कराया जाएगा और शारीरिक दूरी व कोविड-19 सुरक्षा के सारे नियम लागू किए जाएंगे, यह लगभग स्पष्ट है। 

chat bot
आपका साथी