चंडीगढ़ से कार में तस्करी की शराब लेकर आए दो आरोपित गिरफ्तार

हरीपर्वत पुलिस ने सुल्तानगंज पुलिया के पास से दबोचा कार से चंडीगढ़ मार्का शराब की 324 बोतलें रैपर व बार कोड बरामद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 09:17 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 09:17 PM (IST)
चंडीगढ़ से कार में तस्करी की शराब लेकर आए दो आरोपित गिरफ्तार
चंडीगढ़ से कार में तस्करी की शराब लेकर आए दो आरोपित गिरफ्तार

आगरा, जागरण संवाददाता। चंडीगढ़ से कार में अंग्रेजी शराब तस्करी कर ला रहे दो आरोपितों को हरीपर्वत पुलिस ने सुल्तानगंज पुलिया बाइपास के पास दबोच लिया। आरोपितों से 324 बोतल शराब के अलावा रैपर व बार कोड बरामद किए हैं। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

इंस्पेक्टर अरविद कुमार ने बताया मंगलवार की रात पुलिस को चेकिग के दौरान चंडीगढ़ तस्करी की शराब लेकर आने वाले कार सवारों की सूचना मिली थी। कार वाटर व‌र्क्स चौराहे से सुल्तानगंज पुलिया बाइपास होकर आ रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवारों को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम विशाल गिरि निवासी गांव खरैंटी थाना लखनमाजरा जिला रोहतक व जसवीर उर्फ रामू निवासी ईशापुर खेड़ी नूनरखेड़ा थाना बरोदा जिला सोनीपत बताया।

कार की तलाशी लेने पर उसमें से चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब की 324 बोतल बरामद कीं। इसके अलावा 950 रैपर, 200 बार कोड व एक वाहन की फर्जी नंबर प्लेट बरामद की। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि बरामद बार कोड व रैपर नकली हैं। जिनका प्रयोग वह दूसरे क्वार्टर में भरकर बेचने में करते। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। चेकिग से बचने को लगाते थे फर्जी नंबर प्लेट

आरोपित विशाल ओर जसवीर ने बताया कि वह पुलिस चेकिग और टोल पर बचने के लिए कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगा लेते थे। जिससे कि कार का असली नंबर पता नहीं चल सके। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर भी पुलिस उन तक नहीं पहुंच सके।

chat bot
आपका साथी