गर्मी ने किया बेहाल, उल्टी दस्त के बढ़े मरीज, अस्पतालों में लाइन

बाजार का खाना और गर्मी से बच्चे बीमार सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की लाइन

By Edited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 06:00 AM (IST)
गर्मी ने किया बेहाल, उल्टी दस्त के बढ़े मरीज, अस्पतालों में लाइन
गर्मी ने किया बेहाल, उल्टी दस्त के बढ़े मरीज, अस्पतालों में लाइन
आगरा, जागरण संवाददाता। गर्मी ने बेहाल कर दिया है, इससे उल्टी दस्त के मरीज बढ़ गए हैं। सोमवार को एसएन, जिला अस्पताल और निजी क्लीनिक पर मरीजों की लंबी लाइन लगी रहीं। इसमें डीहाइड्रेशन, उल्टी दस्त और बुखार के मरीज सबसे ज्यादा पहुंचे। तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री को पार कर गया है। इससे बच्चों से लेकर युवा डीहाइड्रेशन के शिकार हो रहे हैं। सिर में दर्द, पैरों में जकड़न के बाद उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। एसएन के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज यादव ने बताया कि इस मौसम में बाजार का अधिक मिर्च और तेल का खाना खाने से बच्चों को उल्टी और दस्त हो रहे हैं। वहीं, ज्यादा देर तक धूप में खड़े रहने से डीहाइड्रेशन के चलते उल्टी और चक्कर आने की समस्या बढ़ी है। शरीर में पानी की कमी होने पर मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है। इस समय ओपीडी में उल्टी, दस्त और बुखार के मरीज सबसे ज्यादा आ रहे हैं। एसएन के फिजीशियन डॉ. मनीष बंसल ने बताया कि युवाओं से लेकर बुजुर्ग गर्मी में हीट एग्जॉस्ट और डीहाइड्रेशन के शिकार हो रहे हैं। इससे ब्लड प्रेशर कम होने के साथ ही पानी की कमी हो रही है। ये करें -बच्चों को बाजार का खाना न खिलाएं, घर के खाने में मिर्च मसाले कम इस्तेमाल करें -तरल पदार्थ का सेवन अधिक करें, शिकंजी, लस्सी का सेवन ज्यादा करें। -धूप में ज्यादा देर तक न रहें, धूप से आने के तुरंत बाद ठंडे तरल पदार्थ का सेवन करने से बचें।
chat bot
आपका साथी