ये है वो सुसाइड नोट जिसके आधार पर राज्‍यमंत्री की पुत्रवधू पर दर्ज हुई आत्‍महत्‍या केस में FIR

सुसाइड नोट में एल्ड्रिन ने साफ साफ राज्‍यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह की पुत्रवधू को जिम्‍मेदार बताया। इसी आधार पर पुलिस ने राज्‍यमंत्री की पुत्रवधू सीमा पर आत्‍महत्‍या के लिए प्रेरित

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 03:29 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 06:47 PM (IST)
ये है वो सुसाइड नोट जिसके आधार पर  राज्‍यमंत्री की पुत्रवधू पर दर्ज हुई आत्‍महत्‍या केस में FIR
ये है वो सुसाइड नोट जिसके आधार पर राज्‍यमंत्री की पुत्रवधू पर दर्ज हुई आत्‍महत्‍या केस में FIR

आगरा, जागरण संवाददाता। 'मैं एल्ड्रिन लिंगदोह हूं। एक गरीब परिवार में पैदा हुआ। माता-पिता की मौत हो चुकी है। मैं कुछ करने की चाहत में वहां से निकल आया। मैं अपनी जिंदगी बदलना चाहता था। मैं आगरा में कारगिल पेट्रोल पंप चौराहा के पास शांति फूड कोर्ट रेस्टोरेंट में काम कर रहा था। मोदी जी ने मेरे लिए सारे रास्ते बंद कर दिए। कोई जगह ऐसी नहीं थी जहां मैं जाता। रेस्टोरेंट मालिक ने भी मुझ पर दया नहीं की। मालिकिन सीमा चौधरी से मैंने मदद मांगी। उन्होंने कह दिया कि जहां जाना हो वहां जाओ। मैंने कहा कि मेरी मदद करो। मैं कहीं नहीं जा सकता। मैंने केवल एक ही रास्ता देखा था सुसाइड का। मैं आपसे एक मदद चाहता हूं। अगर आप मानवता रखते हैं तो कृपया मेरे शव को मेरे टाउन में पहुंचा देना, जिससे मुझे शांति मिल सके। भगवान के नाम पर इतना कर देना। क्योंकि आज मैं नहीं रहूंगा। मैं मजाक नहीं कर रहा। सीमा चौधरी सोचती हैं कि उनके ससुर मंत्री हैं तो वे कुछ भी करेंगी।'

ये वो सुसाइड नोट है जो एल्ड्रिन लिंगदोह ने मरने से ठीक पहले शिलांग में रहने वाले अपने स्‍वजन को भेजा था। सुसाइड नोट में एल्ड्रिन ने साफ साफ राज्‍यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह की पुत्रवधू को जिम्‍मेदार बताया। इसी सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने राज्‍यमंत्री की पुत्रवधू सीमा चौधरी पर आत्‍महत्‍या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया है।

क्‍या है पूरा मामला

शिलांग के रहने वाला एल्ड्रिन लिंगदोह राज्यमंत्री चौ. उदयभान सिंह के पुत्र के सिकंदरा में कारगिल पेट्रोल पंप चौराहा स्थित शांति फूड कोर्ट रेस्टोरेंट में नौकरी करते था। उसने मंगलवार को शिलांग में रहने वाले अपने रिश्‍तेदारों को वाट्सएप पर सुसाइड नोट भेजा था। अंग्रेजी में लिखा सुसाइड नोट रिश्‍तेदारों ने मेघालय की एडीजी कानून व्यवस्था ईडा शीशा ने यहां एडीजी अजय आनंद को वह मैसेज भेजा। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। एएसपी सौरभ दीक्षित पुलिस फोर्स के साथ रेस्टोरेंट पर पहुंचे। छत पर चढ़कर देखा गया तो टिन शेड में फंदे से युवक लटका मिल गया। सुसाइड नोट में युवक ने अपनी पूरी कहानी लिखते हुए हालातों का जिक्र किया है। इसमें राज्यमंत्री की पुत्र वधू सीमा चौधरी को जिम्मेदार ठहराया। राज्यमंत्री के स्वजनों की ओर से पुलिस को बताया गया कि एल्ड्रिन पूर्व में चोरी में सिकंदरा थाने से जेल गया था। जमानत पर बाहर आया तो उसे टीबी की बीमारी हो गई थी। इसके बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। छह माह से वह दिल्ली में ही नौकरी कर रहा था। लॉकडाउन के बाद यहां आ गया था। रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से आकर मिला था। रेस्टोरेंट बंद था, इसलिए उसे काम पर नहीं रखा गया। वह सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़ गया और खुदकशी कर ली। पुलिस इन सभी तथ्यों की जांच कर रही थी। 

chat bot
आपका साथी