अब आगरा-दिल्‍ली हाईवे पर नहीं होना पड़ेगा रात में परेशान, बिखरी दूधिया रोशनी Agra News

दैनिक जागरण ने शुक्रवार को उठाया था नेशनल हाईवे 19 पर पसरे पड़े अंधकार का मुद्दा। सिकंदरा फ्लाई ओवर कट से रुनकता तक की स्ट्रीट लाइट जल उठीं।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 08:59 AM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 08:59 AM (IST)
अब आगरा-दिल्‍ली हाईवे पर नहीं होना पड़ेगा रात में परेशान, बिखरी दूधिया रोशनी Agra News
अब आगरा-दिल्‍ली हाईवे पर नहीं होना पड़ेगा रात में परेशान, बिखरी दूधिया रोशनी Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। नेशनल हाईवे -19 पर सफेद हाथी साबित हो रही स्ट्रीट लाइट का मुद्दा 'दैनिक जागरण' ने उठाया तो सरकारी अमला चेता। शुक्रवार को 'उफ! ये स्ट्रीट लाइट हैं कि जलती नहीं' शीर्षक से समाचार छपने के बाद इसका असर दिखा और शनिवार को अंधेरा होते ही नेशनल हाईवे-19 नारंगी रोशनी से जगमगा गया। एक ही रात में हुए बदलाव से राहगीरों को राहत मिली।

शुक्रवार के अंक में 'दैनिक जागरण' ने सिकंदरा ओवर ब्रिज कट से लेकर रुनकता तक बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट का मुद्दा उठाया। साथ ही हाईवे पर बने कट और अंधेरे में दुर्घटना होने की संभावना भी व्यक्त की। इसका संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों ने शनिवार की शाम को स्ट्रीट लाइट चालू करा दी। सिकंदरा ओवरब्रिज कट से लेकर रुनकता तक की स्ट्रीट लाइट की नारंगी रोशनी से हाईवे जगमगा उठा। सिकंदरा ओवर ब्रिज पर लगी स्ट्रीट लाइट जलने के कारण यहां की तस्वीर एकदम बदल गई। साथ ही हाईवे की सुंदरता भी देखते ही बन रही है। स्ट्रीट लाइटों की रोशनी से लिंक रोड तक रोशन हो रही है। लिंक रोड पर साइकिल एवं पैदल राहगीर एक ही रात में हुए बदलाव पर आश्‍चर्यजनक हैं। 

chat bot
आपका साथी