Pulwama Terror Attack मैनपुरी का लाल भी हुआ शहीद, अब तक लापता की सूची में था शामिल

शहीद रामवकील वर्ष 2000 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। दस दिन की छुट्टी के बाद 11 फरवरी को श्रीनगर अपनी पोस्टिंग पर वापस गए थे।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 11:38 AM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 11:38 AM (IST)
Pulwama Terror Attack मैनपुरी का लाल भी हुआ शहीद, अब तक लापता की सूची में था शामिल
Pulwama Terror Attack मैनपुरी का लाल भी हुआ शहीद, अब तक लापता की सूची में था शामिल
आगरा, जेएनएन। पुलवामा आतंकी हमले में मैनपुरी जिले के बरनाहल के बिनायकपुर निवासी सीआरपीए जवान रामवकील (45) शहीद भी हुए हैं। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम की मच गया है। परिजन विश्‍वास नहीं कर पा रहे कि अभी तीन दिन पूर्व ही तो छुट्टि‍यों से वे वापस गए थे। और अब उनके शहीद होने की खबर मिली है। परिजन गहरे शोक में है। 

वे वर्ष 2000 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। रामवकील के पिता की बीमारी से कई वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। रामवकील दो भाई हैं। बडे भाई रामनरेश गांव मे ही टेलर की दुकान करते हैं। वर्तमान में रामवकील के परिजन इटावा में रह रहे हैं। रामवकील की वर्तमान में तैनाती श्रीनगर मे थी। रामवकील 10 दिन के लिए छुट्टी लेकर घर आये थे। 11 फरवरी को ही ड्यूटी ज्‍वाइन करने श्रीनगर  गए थे। रामवकील के भतीजे ने बताया कि देर रात अधिकारियों ने फोन पर परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। शहीद का शव अभी गांव नहीं पहुंचा है।  

chat bot
आपका साथी