अागरा में हत्या करके फेंकी युवती की शिनाख्त के लिए तीन राज्यों की पुलिस को भेजा स्केच

अंसल कोर्टयार्ड के पास 27 मई को हत्या करके फेंकी थी लाश। पहचान मिटाने के लिए शव को जलाने का किया था प्रयास। जलने से बच गया था युवती का चेहरा। स्केच काे इंटरनेट मीडिया में शेयर करने से सुराग मिलने की उम्मीद। डीएनए सैंपल लेकर उसे सुरक्षित रखा जाएगा।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 10:00 AM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 11:14 AM (IST)
अागरा में हत्या करके फेंकी युवती की शिनाख्त के लिए तीन राज्यों की पुलिस को भेजा स्केच
आगरा में युवती की हत्‍या के मामले में पुलिस ने स्‍केच तैयार कर तीन राज्‍यों में भेजा है।

आगरा, जागरण संवाददाता। अागरा के सिकंदरा में हत्या करके फेंकी गई युवती की 72 घंटे बाद भी शिनाख्त नहीं हो सकी है। युवती की पहचान कराने के बाद उसके हत्यारों तक पहुुंचने के लिए पुलिस ने उसके स्केच का सहारा लिया है। पुलिस ने स्केच को हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश की पुलिस को भी भेजा है। इसके साथ ही उसे इंटरनेट मीडिया में वायरल करेगी। इससे कि युवती की पहचान हो सके। इससे पुलिस को हत्यारों तक पहुंचने के लिए सुराग हासिल करने मे मदद मिलेगी।

सिकंदरा इलाके में दो दिन पहले हत्या करके फेंकी गई युवती की शिनाख्त के लिए पुलिस ने उसका स्केच तैयार कराया है। इससे कि मृतका की पहचान के लिए इंटरनेट मीडिया की मदद ली जा सके। वहीं 72 घंटे में शिनाख्त नहीं होने की स्थिति में युवती का डीएनए सैंपल लेकर उसे सुरक्षित रखा जाएगा।

सिकंदरा में बिचपुरी मार्ग पर अंसल कोर्टयार्ड के पास जंगल में 27 मई को युवती की हत्या करके फेंकी लाश पुलिस को मिली है। युवती की उम्र करीब 25 साल है। वह सलवार सूट और हाथों में कड़े पहने हुए है। हत्यारों ने पहचान मिटाने के लिए युवती का शव जला दिया था। मगर, उसका चेहरा और पैर जलने से बच गए। पुलिस ने मृतका की पहचान के लिए मथुरा, फीरोजाबाद, हाथरस समेत आसपास के अन्य जिलों में अपनी टीम भेजी हैं। इन जिलों की पुलिस के वाट्सएप ग्रुप पर युवती का फोटो भी शेयर किया है। इससे कि वह अपने यहां से एक सप्ताह के दौरान लापता हुई युवतियों का जारी किए फोटो व स्केच से मिलान करा सकें।

वहीं,72 घंटे में मृतका की शिनाख्त न होने की स्थिति में उसके शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद डीएनए जांच के लिए सैंपल लेकर रखेगी। इससे कि भविष्य में किसी स्वजन द्वारा शव पर दावा करने पर उसकी डीएनए जांच कराई जा सके। इंस्पेक्टर कमलेश सिंह ने बताया कि मृ़तका का स्केच तैयार कराया गया है।पुलिस उसकी पहचान कराने के लिए इंटरनेट मीडिया की मदद लेगी।

हत्या के तार राजस्थान से जुड़े होने की आशंका

युवती का शव सिकंदरा इलाके में बिचपुरी से लगे अंसल कोर्टयार्ड के जंगल में पड़ा मिला था। यह इलाका राजस्थान से काफी करीब पड़ता है। इसलिए हत्या के तार राजस्थान से जुड़े होने की आशंका सबसे ज्यादा है। इसलिए पुलिस ने मथुरा, फीरोजाबाद, हाथरस के अलावा राजस्थान पुलिस के लगातार संपर्क में है।

एत्माद्दौला से लापता विवाहिता के स्वजन को भी दिखाया शव

एत्माद्दौला इलाके से 23 मई को विवाहिता लापता हो गई थी। छानबीन के दौरान यह जानकारी सामने आने पर पुलिस ने विवाहिता के मायके और ससुराल वालों से संपर्क किया। उसकस मायका एत्माद्दौला और ससुराल सिकंदरा इलाके में है। पुलिस ने उन्हें युवती का शव दिखाया, लेकिन दोनों ने पहचान नहीं की। 

chat bot
आपका साथी