एक के बदले 50 सिर लाओ तब होगा बदला

जम्मू के सांबा सेक्टर में एटा निवासी बीएसएफ में तैनात सब इंस्पेक्टर रजनीश यादव शहीद हुए थे, एटा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jun 2018 12:23 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jun 2018 12:23 PM (IST)
एक के बदले 50 सिर लाओ तब होगा बदला
एक के बदले 50 सिर लाओ तब होगा बदला

एटा (जागरण संवाददाता): जम्मू के साबा सेक्टर में मंगलवार रात शहीद हुए जैथरा थाना क्षेत्र के गाव सदियापुर निवासी बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर रजनीश यादव का शव गुरुवार सुबह 7.30 बजे उनके गाव पहुंचा। बीएसएफ का 8 सदस्यीय दल पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ लेकर पहुंचा। अपने लाल के शव को देख परिजनों और और गाववासियों का दर्द छलक उठा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। तीन साल का बेटा दर्श पिता के शव पर सिर पटक पटक कर रो रहा था। वही बूढ़े मा बाप तथा भाई-बहन और पत्‍‌नी रो-रो कर बेहाल हो गए। शहीद की छोटी बहन सपना ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि एक के बदले 50 सिर लेकर आओ, तब मेरे भाई और देश का बदला पूरा होगा और हम संतुष्ट होंगे। शव के अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचने के बाद मा उर्मिला देवी ने ऐलान कर दिया कि जब तक मुख्यमंत्री नहीं आएंगे और हमारी मागें पूरी नहीं होंगी, हम अंत्येष्टि नहीं करेंगे। माग गिनाते हुए उन्होंने कहा कि परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी सरकार ले। पेट्रोल पंप आवंटित किया जाए। शहीद की पत्‍‌नी और भाई को नौकरी दी जाए। काफी देर तक किसी विधायक सासद और डीएम के न पहुंचने पर परिजनों और ग्रामीणों में रोष की स्थिति थी। मुख्यमंत्री के पहुंचने की माग करते हुए परिजनों ने अंतिम संस्कार की क्रिया रोक रखी थी।

इस ऐलान के बाद प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हुए। शासन से बात कर शहीद के परिवार के लिए मुख्यमंत्री की ओर से 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा कराई गई है। शहीद के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए राज्यमंत्री अतुल गर्ग भी पहुंच रहे हैं।

chat bot
आपका साथी