फीराेजाबाद में अब से कुछ ही देर में 'एकता महासभा' के विरोध में 'हैं तैयार हम'

आज सुहागनगरी फीरोजाबाद में गरमाएगी सैफई परिवार की सियासत। पूरी हुईं तैयारियां। शिकोहाबाद के रामलीला मैदान से शिवपाल, जसराना में प्रो. रामगोपाल करेंगे सभा। हैलीपेड बनकर तैयार।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sun, 03 Feb 2019 12:26 PM (IST) Updated:Sun, 03 Feb 2019 12:26 PM (IST)
फीराेजाबाद में अब से कुछ ही देर में 'एकता महासभा' के  विरोध में 'हैं तैयार हम'
फीराेजाबाद में अब से कुछ ही देर में 'एकता महासभा' के विरोध में 'हैं तैयार हम'

आगरा, जेएनएन। बस अब से कुछ ही देर में सुहागनगरी फीरोजाबाद में सैफई परिवार की सियासत गरमाएगी। इस दौरान परिवार में घमासान की पटकथा भी तैयार होगी। सपा छोड़ प्रसपा बनाने वाले शिवपाल और सपा के कद्दावर नेता प्रो. रामगोपाल एक ही दिन सभा करने जा रहे हैं। रामलीला मैदान में प्रसपा के मंच से शिवपाल यादव बरसेंगे। वे फीरोजाबाद से लोकसभा चुनाव लडऩे का भी ऐलान कर सकते हैं। वहीं जसराना विस क्षेत्र में प्रो. रामगोपाल की सभा होगी। दोनों के समर्थक पूरी जी-जान से तैयारियों में जुटे हैं।

प्रदेश के विस चुनाव से पूर्व सैफई परिवार में शुरू हुई रार ने दो फाड़ करा दिए। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाकर सूबे की सियासत में नई पारी शुरू करने वाले शिवपाल सिंह यादव ने अपनों को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद प्रो. रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव के बीच बयानबाजी तेज हो गई। सपा का गढ़ रहे फीरोजाबाद में बागियों ने प्रसपा का दामन थाम आग उगलना शुरू कर दिया। पिछले दिनों प्रो. यादव और उनके सांसद पुत्र अक्षय यादव के खिलाफ हल्ला बोल रैली हुई थी।

अब रविवार को अगली कड़ी के रूप में शिकोहाबाद के रामलीला मैदान में 'हैं तैयार हम' के नाम से रैली की जा रही है। कोहरे के कारण रैली में शिवपाल यादव और उनके पुत्र अंकित अभी पहुंच नही पाए हैं। उनका हेलीकॉप्टर उतरने के लिए हेलीपेड तैयार हो चुका है। प्रसपा जिलाध्यक्ष अजीम भाई ने बताया कि रैली में शिवपाल यादव फीरोजाबाद से चुनाव लडऩे का ऐलान कर सकते हैं।

उधर, सपा के गढ़ रहे जसराना में 'एकता महासभा' का आयोजन होगा। सपा से भाजपा के खेमे में शामिल हुए पूर्व विधायक रामवीर सिंह यादव के भतीजे इंजीनियर सचिन यादव सक्रिय हुए हैं। पैढ़त में जनसभा होगी। इसमें प्रो. रामगोपाल यादव और सांसद अक्षय यादव समेत जिलेभर के तमाम सपा नेता मौजूद रहेंगे। इसके लिए पूरे विस क्षेत्र में जनसंपर्क किया गया। दोपहर 12 बजे से होने वाली जनसभा में हजारों की संख्या में लोगों का जुटना शुरू हो गया है लेकिन मौसम का मिजाज देखते हुए जनसभा अभी देरी से शुरू होने का अनुमान लगाया जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी