सऊदी अरब में फंसे प्रदेश के सात युवक, सड़कों पर भीख मांगकर करा गुजारा Agra News

काम से इन्कार पर मालिक ने पासपोर्ट जब्त कर कंपनी से निकाला। नहीं दिया तीन माह वेतन मैनपुरी के पीडि़त ने पत्नी को भेजा वीडियो।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sun, 28 Jul 2019 06:46 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jul 2019 07:39 AM (IST)
सऊदी अरब में फंसे प्रदेश के सात युवक, सड़कों पर भीख मांगकर करा गुजारा Agra News
सऊदी अरब में फंसे प्रदेश के सात युवक, सड़कों पर भीख मांगकर करा गुजारा Agra News

आगरा, जेएनएन। लखनऊ के दलाल के जरिए नौकरी करने सऊदी अरब गए उत्तर प्रदेश के सात युवक मुसीबत में फंस गए हैं। मालिक ने तीन महीने से तनख्वाह नहीं दी, मारपीट कर पासपोर्ट, वीजा आदि छीन लिए। मैनपुरी के एक युवक ने अपनी पत्नी को भेजे वीडियो में आपबीती सुनाई है। बताया कि पेट भरने को भीख मांगनी पड़ रही है। 

मैनपुरी के थाना एलाऊ के गांव विरतिया निवासी आनंद बाथम (30 वर्ष) का एक दोस्त सऊदी अरब में नौकरी करता है। उसकी सलाह पर आनंद ने लखनऊ निवासी मुमताज से संपर्क किया। मुमताज ने पासपोर्ट, वीजा व नौकरी लगवाने के एवज में डेढ़ लाख रुपये ले लिए। 17 मार्च को आनंद सहित सात युवकों ने मुंबई से सऊदी अरब के रियाद शहर के लिए उड़ान भरी। 

आनंद के परिजनों ने बताया कि आनंद को वहां केमिकल कंपनी में काम दिया गया। काम में दिक्कत होने पर जब दूसरा काम मांगा तो उसे निकाल दिया। वेतन मांगने पर उसके व अन्य युवकों से मारपीट की गई। मालिक ने सभी के पासपोर्ट, वीजा आदि छीन लिए। 

पत्नी को भेजे वीडियो में आनंद ने आपबीती सुनाने के साथ ही अपने शरीर पर चोटों के निशान भी दिखाए  हैं। कहा कि वो पेट भरने के लिए भीख मांग रहा है। पत्नी ने अधिकारियों से अपने पति को देश वापस बुलाने की गुहार लगाई है। 

ये युवक फंसे सऊदी अरब में

आनंद के साथ फतेहपुर के मुकेश तिवारी, बलरामपुर के रजबुद्दीन, सीतापुर के नौरद्दीन, उन्नाव से राहुल सक्सेना, सचिन सक्सेना व प्रमोद सक्सेना भी वहां फंसे हैं। 

आव श्‍यक कार्रवाई कराएंगे

डीएम पीके उपाध्‍याय ने बताया कि मामले की कोई सूचना अभी नहीं मिली है। जानकारी कराई जा रही है। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी