Coronavirus Vaccine: आगरा में 50 से अधिक उम्र के 7.50 लाख लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन

Coronavirus Vaccine तीसरे चरण में मार्च में लगेगी वैक्सीन। पहले और दूसरे चरण का चल रहा टीकाकरण। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। इसके बाद दूसरे चरण में पुलिस नगर निगम नगर पालिका कलक्ट्रेट तहसील के अधिकारी और कर्मचारियों सहित फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 11:47 AM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 11:47 AM (IST)
Coronavirus Vaccine: आगरा में 50 से अधिक उम्र के 7.50 लाख लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन
तीसरे चरण में मार्च में लगेगी वैक्सीन। प्रतीकात्मक फोटो

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना वैक्सीन का तीसरा चरण शुरू होने जा रहा है। मार्च में 50 से अधिक उम्र के 7.50 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए ब्योरा तैयार किया जा रहा है।

पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। इसके बाद दूसरे चरण में पुलिस, नगर निगम, नगर पालिका, कलक्ट्रेट, तहसील के अधिकारी और कर्मचारियों सहित फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई जा रही है। सीएमओ डा आरसी पांडे ने बताया कि तीसरे चरण में आम लोगों को वैक्सीन लगेगी। पहले 50 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। इसके लिए करीब 7.50 लाख लोगों की वोटर लिस्ट से सूची तैयार की जा रही है।

लगने लगी वैक्सीन की दूसरी डोज

कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 16 जनवरी को स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई गई थी। इन्हें दूसरी डोज 15 फरवरी को लगाई गई। जिन्हें 22 जनवरी को पहली डोज लगी थी, उन्हें 19 फरवरी को दूसरी डोज लगाई गई है।

अभी तक लगाई गई वैक्सीन

16 जनवरी- मैसेज भेजे गए 600, 361 को लगी वैक्सीन

22 जनवरी- मैसेज भेजे गए 3692 , 1907 को लगी वैक्सीन

28 जनवरी - मैसेजे भेजे गए 7884, 4650 को लगी वैक्सीन

29 जनवरी - मैसेजे भेजे गए 4123, 2367 को लगी वैक्सीन

4 फरवरी - मैसेजे भेजे गए 4119, 2397 को लगी वैक्सीन

5 फरवरी - मैसेजे भेजे गए 3574, 1933 को लगी वैक्सीन

11 फरवरी - मैसेजे भेजे गए 6082, 2392 के लगी वैक्सीन

12 फरवरी - मैसेजे भेजे गए 6003, 2067 के लगी वैक्सीन

15 फरवरी - मैसेजे भेजे गए 7928 , 1785 के लगी वैक्सीन

18 फरवरी - मैसेजे भेजे गए 6760, 2379 के लगी वैक्सीन

19 फरवरी - मैसेजे भेजे गए 1907, 1631 ने लगवाई वैक्सीन

19 फरवरी - 3602 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली डोज लगवाने के लिए भेजा गया मैसेज, 611 ने लगवाई वैक्सीन

दूसरा चरण - 19113 कर्मचारी

पुलिस , सीआईएसएफ, पीएसी, बीएसएफ, होमगार्ड, सि​विल डिफेंस - 11084

नगर निगम, नगर पालिका -6904

जिला प्रशासन और तहसील के कर्मचारी - 1125 

chat bot
आपका साथी