Sensitization in Agra: अब तंग गलियों में फॉगिंग का यूं चलेगा अभियान, खरीदी जाएंगी 60 बाइक

Sensitization in Agra

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 21 Jul 2020 10:23 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jul 2020 10:23 PM (IST)
Sensitization in Agra: अब तंग गलियों में फॉगिंग का यूं चलेगा अभियान, खरीदी जाएंगी 60 बाइक
Sensitization in Agra: अब तंग गलियों में फॉगिंग का यूं चलेगा अभियान, खरीदी जाएंगी 60 बाइक

आगरा, जागरण संवाददाता। मानपाड़ा हो या फिर चित्तीखाना। अब इस क्षेत्र की तंग गलियों में आसानी से फॉगिंग हो सकेगी। इसके लिए पहली बार मोटरसाइकिल का प्रयोग किया जाएगा। मोटरसाइकिल में एक कर्मचारी छोटी फॉगिंग मशीन लेकर बैठेगा। पहले चरण में 60 मोटरसाइकिल की खरीद की जाएगी। निगम के सौ वार्ड में पांच हजार गली व मोहल्ले हैं। 300 के करीब तंग गलियां हैं। जहां फॉगिंग नहीं हो पाती है।

कई शहरों में हो रही फॉगिंग 

लखनऊ, गाजियाबाद सहित कई अन्य शहरों में मोटरसाइकिल से फॉगिंग कराई जा रही है।

ये हैं प्रमुख तंग गलियां 

मानपाड़ा, वैद्य गली, नाला रोशन मोहल्ला, खालसा गली, लोहारगली, चित्तीखाना, किनारी गली, नील गली, नमक की मंडी, आदर्श गली।

दस के करीब पहुंचती हैं शिकायतें 

नगर निगम में सप्ताह भर में तंग गलियों में फॉगिंग न होने की दस के करीब शिकायतें पहुंचती हैं। गाड़ी न पहुंचने पर सभी गलियों में फॉगिंग नहीं हो पाती थी।

- कचहरी घाट में कई तंग गलियां हैं। इन गलियों में फॉगिंग नहीं हो पाती थी। अब यह संभव हो सकेगा।

राकेश जैन, पार्षद

- पीपलमंडी व उसके आसपास कई ऐसी गलियां हैं। जहां फॉगिंग गाड़ी नहीं पहुंचती है। ऐसी गलियों में अब आसानी से फॉगिंग हो सकेगी।

रवि माथुर, पार्षद

- लखनऊ के पैटर्न पर आगरा में भी मोटरसाइकिल से फॉगिंग कराई जाएगी। यह कार्य इसी माह से शुरू हो जाएगा। पहले चरण में 60 मोटरसाइकिल की खरीद होगी।

निखिल टीकाराम, नगरायुक्त  

chat bot
आपका साथी