वंदे भारत बनी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र, टूंडला से फीरोजाबाद मात्र 11 मिनट में

सेमी हाईस्पीड का हुआ ट्रायल, आठ बजे करीब टूंडला से गुजरी ट्रेन। चार फरवरी से शुरुआत की तैयारियों में जुटा रेलवे।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sat, 02 Feb 2019 09:10 PM (IST) Updated:Sat, 02 Feb 2019 09:10 PM (IST)
वंदे भारत बनी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र, टूंडला से फीरोजाबाद मात्र 11 मिनट में
वंदे भारत बनी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र, टूंडला से फीरोजाबाद मात्र 11 मिनट में

आगरा, जेएनएन। देश में बनी पहली सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ( टी-18) जहां से गुजरी, लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही। ट्रैक के किनारे लोग इसके दीदार के लिए खड़े रहे। दिल्ली-इलाहाबाद रेलमार्ग पर इसका दूसरा ट्रायल शनिवार को किया गया। सुबह आठ बजे करीब ट्रेन टूंडला से इलाहाबाद के लिए गुजरी। रेल मंत्रालय दिल्ली से ट्रेन को चार फरवरी से शुरू कर सकता है।

देश में बनी पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन के संचालन को लेकर रेल मंत्रालय पहले से ही उत्सुक दिखाई दे रहा है। ट्रेन का पहला ट्रायल 29 दिसंबर को किया गया था। इलाहाबाद से लौटते में शिकोहाबाद के पास एक ग्रामीण ट्रेन की चपेट में आया था। शनिवार को ट्रेन के दूसरे ट्रायल में ट्रेन सुबह 7.58 बजे टूंडला स्टेशन से गुजरी। कॉशन के चलते ट्रेन की रफ्तार 65 किलोमीटर प्रतिघंटा के आसपास रही। ट्रेन ने टूंडला से फीरोजाबाद की दूरी मात्र 11 मिनट में तय की। रेलवे सूत्रों के मुताबिक ट्रेन को 150 से 200 की स्पीड तक दौड़ाने की योजना बना रहा है, लेकिन ट्रैक ठीक न होने के कारण आठ लग्जरी कोचों वाली ट्रेन की अधिकतम स्पीड 130 के आसपास ही रही। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक चार फरवरी से दिल्ली से नियमित रूप से ट्रेन चलाई जा सकती है।  

chat bot
आपका साथी