Coronavirus Vaccine: वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगी है तो आज लगवा लें, आगरा में बिना पंजीकरण के लग रही दूसरी डोज

Coronavirus Vaccine जिले में 18 से अधिक उम्र के 31 लाख से अधिक लोगों के वैक्सीन लगाई जानी है। 16 जनवरी से वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीन की 1830714 डोज लग चुकी हैं। इसमें से 1505007 लोगों के वैक्सीन की पहली डोज लगी है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 01:07 PM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 01:07 PM (IST)
Coronavirus Vaccine: वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगी है तो आज लगवा लें, आगरा में बिना पंजीकरण के लग रही दूसरी डोज
शनिवार को नहीं लगाई जा रही पहली डोज।

आगरा, जागरण संवाददाता। वैक्सीन लगवाने से ही कोरोना की तीसरी लहर से बच सकते हैं। वैक्सीन की भी दो डोज लगनी है तभी सुरक्षा कवच पूरा होगा। ऐसे में जिन लोगों के वैक्सीन की एक ही डोज लगी है वे शनिवार को दूसरी डोज लगवा सकते हैं। इसके लिए कोविन एप पर पूर्व पंजीकरण भी कराने की जरूरत नहीं है। शहर और देहात में अपने घर के पास के केंद्र पर पहुंचकर वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा सकते हैं।

जिले में 18 से अधिक उम्र के 31 लाख से अधिक लोगों के वैक्सीन लगाई जानी है। 16 जनवरी से वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीन की 1830714 डोज लग चुकी हैं। इसमें से 1505007 लोगों के वैक्सीन की पहली डोज लगी है। मगर, वैक्सीन की दूसरी डोज केवल 325707 लोगों को ही लगी है। वैक्सीन लगवाने के लिए 18 से 44 की उम्र के लोगों केा कोविन एप पर पंजीकरण कराना पड रहा है। इसके चलते पहली डोज लगवाने के बाद लोग दूसरी डोज नहीं लगवा रहे हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा एसके वर्मन ने बताया कि दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या बहुत कम है। जबकि वैक्सीन की दो डोज लगने के बाद ही शरीर में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबाडीज बनती हैं। जिन लोगों के पहली डोज लग चुकी है वे दूसरी भी लगवा लें, इसके लिए शनिवार को शहर और देहात के केंद्रों पर वैक्सीन की दूसरी डोज ही लगाई जाएगी। कोविशील्ड की दूसरी डोज 84 दिन और कोवाक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जा रही है। वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए पूर्व पंजीकरण कराने की भी जरूरत नहीं है। अपना आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल लेकर केंद्र पर पहुंच सकते हैं। दूसरी डोज लगा दी जाएगी। 

chat bot
आपका साथी